.

दीदारगंज : नहर में मिला अज्ञात युवक का शव


मार्टीनगंज (आजमगढ़) : दीदारगंज थाना क्षेत्र के सुरहन गांव के पास गुजरने वाली शारदा सहायक खंड 23 ठेकमा रजवाहे में शनिवार की सुबह 35 वर्षीय अज्ञात युवक का शव मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई। काफी प्रयास के बाद भी मृतक की शिनाख्त संभव न होने पर पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम हेतु भेज दिया। शनिवार की सुबह नहर की ओर दैनिक क्रिया हेतु गए ग्रामीणों ने पानी में उतराया युवक का शव देख इसकी सूचना पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पानी से बाहर निकलवाया और मृतक की शिनाख्त हेतु आसपास के गांवों में भी सूचना भेजा। मौके पर जुटे ग्रामीणों के प्रयास से भी मृतक की शिनाख्त नहीं हो सकी। मृतक के शरीर पर काली पैंट मौजूद थी और उसके सीने पर फफोले पड़े थे।

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment