.

बाइक सवार महिला ने कांउटर से उडाया 8 हजार,फरार

रानीकीसराय/आजमगढ़। मेहनगर थाना क्षेत्र के मेहनगर-छतवारा मार्ग स्थित देवईत बाजार में बाइक सवार महिला गिरोह ने खाद बीज की दुकान से उचक्कागिरी कर आठ हजार रुपए लेकर फरार हो गयी। ग्रार्मीणो ने आस पास खोजबीन की परन्तु कही पता नही चल सका। बता दें कि इन दिनो वाइकर्स गिरोह क्षेत्र में सक्रिय है। कही न कही लोग इनके शिकार हो जा रहे है। उक्त बाजार में राजेश यादव की खाद की दुकान है शनिवार को दिन में दो बजे दुकान पर राजेश का लडका बैठा था इसी बीच एक बाइक सवार तीन लोग पहुंचे। बाइक पर एक युवक बैठा रहा और एक युवती और अधेड महिला दुकान में पंहुच दुकान पर बैठा युवक से खाद के बाबत पूछ ताछ की और सामान मांगा । युवक जब तक सामान अंदर से ले आता युवती काउण्टर में रखा आठ हजार समेट चलते बने। सामने बाइक पर बैठा युवक उन्हें लेकर छतवारा की ओर चम्पत हो गया। लडका सामान के साथ काउण्टर खुला देखा तो चिल्लाने लगा तब तक आरोपी फरार हो चुके थे। इस सबंध में पूछे जाने पर मेहनगर थानाध्यक्ष कुमुद शेखर सिंह ने बताया कि मामले की जांनकारी नही है। वैसे जांच करवाता हुं।

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment