.

वर्षों से बंद नाले में आग से मची अफरा-तफरी

आजमगढ़. : वर्षो से बंद नाला और उसमें एकाएक भड़क उठे शोले। फिर क्या था चारो तरफ अफरा-तफरी मच गयी। पुलिस और फायर बिग्रेड को फोन किया गया लेकिन फायर बिग्रेड मौके पर नहीं पहुंची। शहर कोतवाली पुलिस मौके पर जरूर आयी लेकिन मूक दर्शक बनी देखती रही। स्थानीय लोगों ने किसी तरह आग पर काबू पाया गया। जब आग लगने का कारण समझ में आया तो लोग सहम उठे। कारण कि आग जाम नाले में गैस बनने से लगी थी। इस तरह की घटना शहर में कहीं भी हो सकती है कारण कि सफाई न होने के कारण ज्यादातर नाले जाम पड़े है। ऐसे में यह कहना गलत नहीं होगा कि पूरा शहर बारूद के ढेर पर खड़ा है। बताते हैं कि शुक्रवार की शाम करीब सवा चार बजे शहर के कुर्मी टोला मोहल्ले के लोग अपने काम में व्यस्त थे। तभी एकाएक बंद नाले से आग की लपटें और धुंए की गुबार उठने लगी। नाले के भीतर आग की लपट देख लोग सहम उठे। कारण कि लोगों को डर था कि कहीं आग घर तक न पहुंच जाय। वहीं आग लगने का कारण भी समझ से बाहर था। पहले लोगों को लगा कि शायद नाले में पेट्रोलियम बह कर आया होगा लेकिन आग एक जगह ही सिमटी रही तो यह अंदाजा लगाया गया कि जाम नाले में गैस बनी होगी जिसके कारण आग लगी। घंटों की मसक्कत के बाद लोगों किसी तरह आग पर काबू पाया। स्थानीय लोगों का कहना था कि उक्त मोहल्ले में ही नहीं बल्कि पूरे शहर में नाले जाम हैं। उनकी सफाई नहीं करायी जा रही है। ऐसे में इस तरह की घटनाएं कही हो सकती है। वहीं नगर पालिका अध्यक्ष और ईओ ने इस तरह की किसी घटना से इनकार किया है। 

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment