आजमगढ़: जनपद के अलग-अलग थाना क्षेत्रों में जहरीला पदार्थ खा लेने से एक अधेड़ सहित तीन की हालत बिगड़ गयी। सभी को उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। मिली जानकारी के अनुसार कंधरापुर थाना क्षेत्र के मंदुरी गांव निवासी जवाहिर (18) पुत्र रामअधार ने आज संदिग्ध परिस्थितियों में जहरीला पदार्थ खा लिया। हालत बिगड़ने पर इसकी जानकारी परिजनों को हुई तो परिजनों ने उसे जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया है। वही देवगांव कोतवाली क्षेत्र के हसैना गांव निवासी विशाल (20) पुत्र रामजग ने अज्ञात कारणों से जहरीले पदार्थ का सेवन कर लिया। इसको भी उपचार के लिए जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया गया है। वही दूसरी तरफ गम्भीरपुर थाना क्षेत्र के मुहम्मदपुर बाजार निवासी हरीलाल (65) पुत्र स्व0 रामदेव ने भी अज्ञात कारणों से विषाक्त पदार्थ का सेवन कर लिया। सभी का उपचार जिला चिकित्सालय में चल रहा है।
Blogger Comment
Facebook Comment