.

निर्माण कार्यो में किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दास्त नही की जायेगी - नीना शर्मा

आज़मगढ़ 25 जून 2016-- प्रदेश के आयुक्त एवं निदेशक उद्योग/जनपद की नोडल अधिकारी श्रीमती नीना शर्मा की अध्यक्षता मे सर्किट हाउस कोटवां में विकास कार्यो की समीक्षा बैठक सम्पन्न हुई। इस अवसर पर उन्होनें अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि निर्माण कार्यो में किसी भी प्रकार की शिथिलता/लापरवाही बर्दास्त नही की जायेगी। उन्होने कार्यदायी संस्थाओ को निर्देशित किया कि जो भी कार्य कराये गुणवत्तापरक होना चाहिए। उन्होने यह भी निर्देश दिया कि कार्यो को समयसीमा के अन्दर पूरा करना सुनिश्चित करें। उनके द्वारा राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा के सम्बन्ध में जानकारी चाही गई तो जिला पूर्ति अधिकारी गौरी शंकर शुक्ला द्वारा अवगत कराया गया कि आधार कार्ड लिकेज कराया जा रहा है। कोटेदारों को अवगत कराया गया है कि आाधार नही हो खाद्यान्न नही, इस पर आधार कार्ड लिकेज में प्रगति हो रही है। महिला को मुखिया बनाया गया है। इस पर जनपद की नोडल अधिकारी श्री मती शर्मा ने कहा कि राशन कार्ड का प्रापर कार्य न होने के कारण कानून व्यवस्था भी प्रभावित हो रही है। जगह-जगह थानो के घेराव हो रहे है। राशन बटने का कार्य अभी ठीक ढ़ग से नही हो पा रहा है। यदि किसी प्रकार की डिमांड हो तो जिलाधिकारी के तरफ से पत्र ऊपर तक भेजें। जबतक सिस्टम सही नही होगा तब तक कार्य ठीक ढंग से नही होगें। यदि स्थानीय स्तर पर दिक्कत आ रही है तो जिलाधिकारी और मुख्य विकास अधिकारी को अवगत कराये। उन्होने कहा कि मेहनत करने राशन कार्ड से आधार कार्ड लिंक कराये। जनपद में 6 लाख 31 हजार राशन कार्ड अन्तयोदय पात्र गुहस्थी के आनलाइन हो गये है। इन्हे आधार कार्ड से लिंक कराना है। जब तक मेहनत नही करेगे तब तक इस कार्य में गति धीमी रहेगी। उन्होने कहा कोटेदारो के ऊपर अंकुश लगाये तथा सत्यापन में जो भी कोटेदार राशन बाटने में कोताही करते पाये जाय तो उसकी उसकी दुकान को निरस्त करते हुए कार्यवाही की जाये। उन्होने कहा कि हर हालत में पात्र गरीबों को निर्धारित मात्रा व उचित दर के हिसाब से खाद्यान्न उपलब्ध कराना सुनिश्चित करे।
आयुक्त एवं निदेशक उद्योग/जनपद की नोडल अधिकारी श्रीमती नीना शर्मा ने विकास कार्यो में बूढ़नपूर-दीदारगंज मार्ग, अतरौलिया-अहिराला मार्ग, गजईपुर-मुन्डेरा मार्ग, छितौनी से खीरीडीहा मार्ग, कानूपट्टी से असरफपुर मार्ग, महुआ-गढ़वाल, देउरपुर से महराजगंज मार्ग, दीदारगंज-सरायमीर रोड, बूढ़नपूर-अहरौला,अम्बारी मार्ग सरायमीर-रसूलपुर मार्ग, मर्टीनगंज से जैगहा मागर्, फूलपुर से सिकरौर-मर्टीनिगंज मार्ग, नन्दांव से चितपुर पुर मार्ग, गम्भीर पुर से मर्टीनिगंज मार्ग, आजमगढ़ से हरिवंशपुर मार्ग, चन्देशवर-कम्हरीया मार्ग, आजमगढ़ से देवईत मार्ग, आजमगढ़ से मऊ तक 4 लेन मार्ग, बिलरियागंज से रौनापार, रौनापार से लाईघाट, आजमगढ़ से दोेहरीघाट के अलावा पुलों के निर्माण की अद्यतन स्थिति, मण्डल करागार, मेडिकल कालेज, बस स्टेशन आजमगढ़, मुबारकपुर आजमगढ़ कलेक्ट्रेट 100 बेड तरवां, 100 बेड अतरौलिया , कृषि विश्वविद्यालय कोटवा, डिग्री कालेज अहिरौला, राजकीय बािलका इण्टर कालेज नन्दावं, आई.टी.आई मेंहनगर, लोहिया यूको पार्क, काशी राम शहरी आवास, डिग्री कालेज अम्बारी, हरि औध कला भवन, आश्रया लालगंज, जीयनपुर पुलिस जवान कक्ष, फायर स्टेशन, मार्डन स्कून तेरही मैर्टनिटीविंग, थाना-मुबारकपुर में बरैक निर्माण, थाना वरदह में वैरक निर्माण, कौशल विकास मिशन, कब्रिस्तानों की चाहारदीवारी निर्माण, कस्तूरबा बालिका विद्यालय, जननी सुरक्षा योजना, आदि निर्माण कार्यो पर विस्तार से समीक्षा किया। समीक्षा के दौरान उन्होने कार्यदायी संस्थाओ को निर्देशित करते हुए कहा कि गुणवत्ता से समझौता किसी भी कीमत पर बर्दास्त नही की जायेगी। उन्होने कहा कि जो कार्य पूरे हो गये है। उन्हें विभाग के हैण्ड ओवर करने की कार्यवाही करे। जननी सुरक्षा की समीक्षा में उन्होने मुख्य चिकित्साधिकारी को निर्देशित किया कि प्रसव के लाभार्थियों को उनके पैसे भेजे नही जा रहे है। प्रसव के पूर्व उनके खाते खुलवाने की व्यवस्था करने के निर्देशित किया। ताकि घर जाते समय उसके पैसे उसके खाते में पहुॅच जाय। इस कार्य में लापरवाही नही होनी चाहिए। कौशल विकास की समीक्षा में उन्होेने कहा कि जो कम्पनियां रोजगार नही दे पा रही है। उन्हे ब्लैक लिस्टेट करते हुए रोजगार उपलब्ध कराने वाली कम्पनियों का चयन करना सुनिश्चित करें। नोडल अधिकारी ने अधि0 अभियन्ताा पीडब्लूडी को निर्देशित करते हुए कहा कि जो रोड कम्पलीट हो गये है और पटरियां बन गई है। उनके दोनों तरफ वृक्षारोपण कराने का निर्देश सम्बन्धित अधिकारियों को दिया। उन्होने कहा कि सीसी रोड का कार्य जहां बाकी है। उसे मौसम के हिसाब से बनवाना शुरू करें। वर्षात के मौसम में सीसी रोड का निर्माण अच्छा होता है। मजबूती आती है। पुलों के निर्माण कार्य पूर्ण हो जाने के बाद एप्रोच बनाने मे कृषकों द्वारा जहां की व्यवधान खड़ा किया जाय तो सम्बन्धित उप जिलाधिकारी से समन्वय स्थापित करते हुए करते हुए किसानों को मुआवजें धनराशि देकर एप्रोच बनाना शुरू करें। आजमगढ़ दोहरी घाट मार्ग की दशा खराब होने पर अधि0 अभियन्ता पीडब्लूडी को निर्देशित किया कि कार्य कराना शुरू कर दें ताकि एक हप्ते के बाद कार्य दिखायी देने लगे तथा इस रोड को युद्ध स्तर पर लगाकर कार्य कराये क्यांेकि यह रोड बहुत ही खराब है। उन्होने कहा कि सड़कों के चैड़ीकरण एवं सुदृढ़ीकरण में लापरवाही नही होनी चाहिए। इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी महेन्द्र वर्मा, अपर पुलिस अधीक्षक नगर विपिन ताड़ा, पिरियोजना निदेशक एस0के0 पान्डेय, जिला विकास अधिकारी रंजीत सिंह, मुख्य चिकित्साधिकारी डा0 ए0के0 सिंह, अधि0 अभियन्ताा पीडब्लूडी संजय गोरे, ए0के0 गुप्ता, मिथिलेश कुमार, अमिनेश कुमार, अधि0 अभियन्ताा आरईएस हरेन्द्र सिंह तथा जिला स्तरीय अधिकारियों के अलावा कार्यदायी संस्थानों के प्रोजेक्ट मैनेजर रा0नि0 निगम कारागार ईकाई के पीएन सिंह, सीएण्डडीएस के डीएस यादव सहित सभी कार्यदायी संस्थाओं के प्रोजेक्ट मैनेजर उपस्थित थें।

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment