आज़मगढ़ 25 जून 2016-- आयुक्त एवं निदेशक उद्योग/जनपद की नोडल अधिकारी श्रीमती नीना शर्मा ने सकिर्ट हाउस में पत्र प्रतिनिधियों से वार्ता करते हुए कहा कि जनपद में विकास कार्य तेजी से हो रहा है। पुराने निर्माण कार्य माह अक्टूबर तक पूरे हो जायेगें। वर्ष 2016-17 के जो कार्य स्वीकृत है वही चलते रहेगे। उन्होने कहा कि बलिया कल्याणपुर पुल बनकर तैयार है। एप्रोच बनाने में 30 किसानों की भूमि पड़ रही है जिसमें से 12 किसानों द्वारा जमीन देने की सहमति दे दी गई है। बाकी अभी नही दिए है। उन्होने सम्बन्धित उप जिलाधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि समन्वय बनाकर किसानों में सहमति बनाना सुनिश्चित करें। उन्होने बताया कि पुराने कार्यो को अक्टूबर तक पूरा कर लिया जायेगा। लेकिन वर्ष 2016-17 के नये कार्य की युद्ध स्तर पर शुरू करने का सम्बन्धित अधिकारियों को निर्देश दिया गया है। पत्रकार वार्ता में पुलिस अधीक्षक अजय कुमार साहनी ने बातया कि रमजान का महीना चल रहा है। सभी लोग अमन चैन से अपना त्यौहार मनाए इसके लिए जनपद को पर्याप्त पुलिस बल मिल गया है। हम लोग बराबर चक्रमण करते हुए कानून व्यवस्था को बनाए रखने के लिए कृत संकल्पित है। उन्होने बताया कि जनपद मे इधर 4-5 घटनाएं हुई है। जिस पर समय रहते हुए इस पर काबू पाया गया है। उन्होने बताया कि खुदादपुर की घटना में 24 व्यक्ति जेल भेजे गयेे, माहुल में हुए चैकीदार क हत्या में दो व्यक्ति गिरफ्तार किए गये। उन्होेने बताया कि अबतक 25 अपराधी पकड़े गये है। जिसमें 5-5 हजार के इनामियां अपराधी भी पकड़े गये है। जनपद में कानून व्यवस्था ठीक है। किसी प्रकार की कोई समस्या नही है, कानून व्यवस्था पर नोडल अधिकारी ने जिलाधिकारी और पुलिस अधीक्षक को निर्देशित किया कि छोटी-छोटी घटनाओ को भी समय रहते संज्ञान में लेना चाहिए। कभी-कभी छोटी से छोटी घटनाएं बड़ी घटना का रूप ले लेती है। ऐसी दशा में थानों का विजिट करे, थाना दिवसों में जाय। भौगोलिक रूप से इण्टेलीजेन्स नेटवर्क बढ़ाया जाय। उन्होेने जोर देते हुए कहा कि गांव-गांव सूचना तन्त्र होना चाहिए, तथा सूचना गांव तक पहुॅचना चाहिए। प्रेस प्रतिनिधि द्वारा अवगत कराया गया कि अस्पतालों पर डाक्टर के नाम तथा मोबाइल नम्बर लिखे नही है। इस पर श्रीमती नीना शर्मा ने मुख्य चिकित्साधिकारी डा0 ए0के0 सिंह को निर्देशित किया कि सभी अस्पतालों पर डॉक्टर के नाम, मो. नं. लिखवाना सुनिश्चित करें । पत्रकारों द्वारा जिला महिला अस्पताल की कमियों को बताया गया इस पर श्रीमती नीना शर्मा ने मुख्या विकास अधिकारी आरै मुख्य चिकित्साधिकारी को निर्देशित किया कि टीम बनाकर जांच करे तथा कमियों पर अंकुश लगाना सुनिश्चित करें । श्रीमती नीना शर्मा ने अधि0 अभियन्ता नगर पालिका को निर्देशित किया कि बारिश के मौसम में नालियों की सफाई तथा वाटर पाइप को चेक कराने का निर्देश दिया जहां पाइप लीकेज हो उसे तत्काल ठीक कराने का निर्देश दिया। इसके साथ अधि0 अभियन्ताा विद्युत को निर्देशित किया कि 72 घन्टे के अन्दर खराब/जले हुए ट्रान्सफार्मर को बदलने के लिए निर्देश दिया। उन्होने कहा कि समाचार पत्रों में ट्रान्सफार्म जलने की समाचार प्रकाशित होता है तो इसे संज्ञान में लेकर ट्रान्सफार्मर बदलवाना सुनिश्चित करें। इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी महेन्द्र वर्मा, पुलिस अधीक्षक अजय कुमार साहनी, एसपी सिटी विपिन ताड़ा, जिला विकास अधिकारी रंजीत सिंह सहित प्रिण्ट एवं इलेक्ट्रानिक मीडिया के पत्रकार उपस्थित थें।
Blogger Comment
Facebook Comment