पुलिस पर हीलाहवाली करने का आरोप
आजमगढ। महराजगंज थाना अंतर्गत अवसानपुर निवासी निशा पत्नी चैथी गुप्ता ने पुलिस पर आरोप लगाया है कि उनकी पुत्री की गुमशुदगी के मामले पर जांच के स्थान पर लीपापोती की जा रही है। उन्होंने बताया कि वह एक गरीब परिवार की है। उनके पति मुम्बई में हाड़तोड़ मेहनत कर जो पैसा भेजते है उसी से मेरे परिवार को भरण पोषण किसी तरह होता है। उन्होंने बताया कि बीते 22 जून को वह अपने पिता के घर अंबेडकर नगर जनपद के देवरिया गांव में गयी थी कि उसी बीच उसकी सबसे बड़ी 15 वर्षीया नाबालिग पुत्री गायब हो गयी है। अगले दिन सुबह फोन से जब मामले की सूचना मुझे मिली तो वह अपने घर अवसानपुर गांव वापस आ गयीं। इसके बाद उसने नाबालिग पुत्री को बहुत इधर-उधर खोजबीन किया लेकिन वह कही नहीं मिली। पीड़िता का आरोप है की वह तीन दिनों तक लगातार महाराजगंज थाने का चक्कर लगाती रही और बाद में किसी तरह बड़ी मुश्किल से शनिवार को प्राथमिकी दर्ज की गयी। उसने आरोप लगाया कि पुलिस राजनैतिक दबाव के कारण घटना की जांच करने के बजाय उल्टे मुझे काफी परेशान कर रही है। उसने यह भी आरोप लगाया कि उसे कई मोबाईल नंम्बरों से धमकियां भी मिल रही हैं कि मैं इस मामले की पैरवी करना छोड़ दूं। उन्होंने पुलिस अधीक्षक से गुहार लगायी है कि मेरी पुत्री को जल्द बरामद किया जाये और दोषियों के खिलाफ सख्त कार्यवाही किया जाये।
आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
Blogger Comment
Facebook Comment