आजमगढ़। नगर पालिका अध्यक्षा के प्रतिनिधि अभिषेक जायसवाल दीनू ने बताया कि नगर पालिका परिषद आजमगढ़ द्वारा रमजान व ईद को देखते हुए एक विशेष अभियान सफाई और वाटर सप्लाई के लिए चलाया जा रहा है। अभिषेक जायसवाल दीनू ने बताया कि ज्यादातर को जनरेटर से जोड़ दिया गया है और कम बिजली मिलने के बाद भी जनरेटर के द्वारा 24 घंटे पानी देने का प्रयास किया जा रहा है । उन्होंने जानकारी देते हुए बताया कि 60 प्रतिशत कर्मचारियों के कम होने के बाद भी कूड़े का निस्तारण प्रतिदिन हो रहा है। उन्होंने कहा कि त्योहार को देखते हुए आजमगढ़ में स्वच्छता का विशेष प्रबंध किया गया हैं। मस्जिदों के सामने और रोजदारो के जुटने की जगहों पर चुने के छिड़काव और सफाई के निर्देश दिए गए हैं । नगर में कूड़ा फेंकने के सवाल पर उन्होंने कहा कि नरौली पर 50 वर्षो से कूड़ा फेंका जा रहा है क्योंकि कूड़ा निस्तारण केन्द्र के लिए कोई जगह नहीं है। इसके लिए दो-तीन वर्षो से प्रयास किया जा रहा है कि जमीन कहीं उपलब्ध हो जाये लेकिन जमीन नहीं उपलब्ध हो पा रही है। उन्होंने कहा कि प्रयास है कि इस वर्ष जमीन उपलब्ध कराकर कू़ड़ा निस्तारण केन्द्र बनाया जायेगा।
Blogger Comment
Facebook Comment