आजमगढ़ : मुहम्मदपुर ब्लाक के ग्राम अब्दुल्लाहपुर में गर्भवती महिलाएं की गोदभराई कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में सी0डी0पी0ओ0 राकेश कुमार ने गर्भावती महिलाएं को भोजन प्रसव हेतु स्वास्थ्य सम्बन्धित जानकारी आदि पर जानकारी दी। उन्होंने कहा कि गर्भवती महिलाओं के लिए साथ माह के आगे का समय कठिन एवं कष्टप्रद होता है ऐसे में परिवार के लोगों को उनका ध्यान देने की आवश्यकता है। सही खान-पान टीकाकरण से माता एवं बच्चों दोनों का स्वास्थ्य ठीक रहता है और महिलाओं में प्रसव के दौरान समस्यायें उत्पन्न नहीं होती। उन्होंने फलदार सब्जी, गुड़, प्रोटीन युक्त भोजन, आयोडीन नमक, चना, दालें, हरी साग सब्जियां के साथ फल एवं दूध का सेवन करने की जानकारी दी और कहा कि प्रसव के दौरान बच्चे के पैदा होने के बाद बच्चों को सिर्फ मां का दूध ही आहार के रूप में दें। प्रसव के बाद का पहला दिन बच्चे के लिए वरदान साबित होता है। इस अवसर पर मनीता, रीना, नीलम, गुड़िया, कौशिल्या, शिमली आदि लोगों की गोद भराई की गयी, जिसमें सपरवाइजर सुनीता, उमाकान्त गौतम, आगनवाड़ी सरिता, संगीता, उर्मिला आदि लोगों ने जानकारी दी। उन्होंने बताया कि गर्भावती महिलाओं प्रचार प्रसार के लिए यह गोद भराई एवं अन्य प्रासन्न का कार्य ब्लाक के हर केन्द्रों पर किया जा रहा है। इसी क्रम में उन्होंने बताया कि जिलाधिकारी के द्वारा गोद लिये गये गांव फरिहां के सब सेन्टर एवं बाबूराम के पुरवा में ग्राम स्वास्थ्य पोषण दिवस मनाया गया जिसमें टीकाकरण एवं पुष्टाहार वितरित किया गया। इस अवसर पर एएनएम कुसुमलता श्रीवास्तव, आशा देवी, शशिकला यादव आदि लोग उपस्थित थे।
Blogger Comment
Facebook Comment