मुहम्मदपुर: आजमगढ़ : क्षेत्र पंचायत सभागार मुहम्मदपुर में प्रधान, नियोजन एवं विकास समिति के सदस्यों का ग्राम पंचायत विकास योजना के अन्तर्गत ग्राम पंचायत में चैदहवें वित्त एवं राजवित्त योजना का दो दिवसीय प्रशिक्षण दिया गया। प्रशिक्षण में सभी ग्राम पंचायत, ग्राम विकास अधिकारी प्रधान एवं समिति के सदस्य उपस्थित थे, प्रशिक्षण कर्ता ए0डी0ओ0 पंचायत रामबुझ सिंह ने राजवित्त एवं चैदहवें वित्त कार्य योजना, कार्य योजना को मूर्त रूप देना एवं उसकी फीडिंग आदि पर विस्तृत जानकारी दी। उन्होंने कहा कि राज्यवित्त एवं चैदहवें वित्त की कार्य योजना ग्राम सभा खुली बैठक में बनायी जायेगी। एक ही साथ पांच वर्ष की कार्य योजना बनेगी जिसमें से नियोजन एवं विकास समिति के द्वारा एक वर्ष की कार्ययोजना बनाकर ग्राम सभा की खुली बैठक में अनुमोदन की जायेगी इसके बाद ही धन को व्यय किया जायेगा। कार्य योजना को ब्लाक पर आनलाइन फीडिंग होगी वरियता क्रम में वित्तीय स्वकृत एवं आईडी जारी होने बाद नियमानुसार कार्य कराया जायेगा हर कार्य की प्रिया साॅफट पर कार्यों की फीडिंग होगी। प्रशिक्षण में ए0डी0ओ0 काॅपरेटिव जुल्फेकार अली, हरिश्चन्द्र, गौरी शंकर, जेई शर्मा, पंकज आदि लोग मुख्य रूप से उपस्थित थे।
Blogger Comment
Facebook Comment