आज़मगढ़ : 02 जून 2016-- जिलाधिकारी सुहास एलवाई की अध्यक्षता में नेहरूहाल के सभाकक्ष में राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम को शत-प्रतिशत लागू कराने में जनपद के समस्त कोटेदारों की उपस्थित में कार्यशाला सम्पन्न हुई। इस अवसर पर उन्होने कहा कि जनपद में राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा मिशन शुरू हो गया है। ज्यादातर कोटेदारों ने शुरू कर दिया है। कुछ कोटेदारों द्वारा अभी शुरू नही किया गया है। उन्होने कहा कि सभी कोटदारों द्वारा राष्ट्रीय राशन गरिबों में वितरण करना शुरू कर दें। उन्होने समस्त कोटेदारों से कहा कि वाकई में जो जरूरत मन्द है उन्हे इसका फायदा मिलना चाहिए। उन्हो ने कहा अभी तक सूची में अपत्रों का नाम है। पात्रों के नाम छूट गये है। उन्होने कोटेदारों से कहा कि इसकी जांच करते हुए अपात्रों के नाम हटाये जाय और पात्रों के नाम सूची में जोड़ा जाय। उन्होने कहा कि पात्रों को किसी प्रकार कठिनाई का सामना नही करना पड़े। उनको सरकार द्वारा जो राशन अनुमन्य है उन्हे दिया जाय। उन्होेने कहा कि अन्योदय और पात्र गृहस्थी के कार्ड बनाये जा रहे है। सभी पात्रों को सरकार द्वारा अुनमन्य राशन मिलना चाहिए। कोटेदार सभी लोगों का सत्यापन कर ले और जो अपात्र है उनका नाम सूची से हटाना सुनिश्चित करायें। उन्होने कहा कि गरीबों के साथ अन्याय नही होना चाहिए।
जिलाधिकारी सुहास एलवाई ने जिला आपूर्ति विभाग और समस्त उप जिलाधिकारियों को निर्देशित किया कि हर हाल में पात्रों के नाम जोड़े जाय और अपात्रों के नाम सूची से हटाया जाय। उन्होने कहा कि इस कार्य में जो कोटेदार सहयोग नही करेगें दण्डात्मक कार्यवाही की जायेगी। जिलाधिकारी ने कहा कि अक्सर शिकायतें मिलती है कि समय से राशन नही मिलता है और जितना मिलना चाहिए उतना नही मिलता है। इस पर उन्होने कोटेदारों से कहा कि राशन कार्ड में यूनिट यदि छूट गयी है तो प्रत्येक परिवार का सत्यापन करने राशन देना सुनिश्चित करें। उन्होने कहा कि कोटेदार सबकुछ कमियों को जानते है तो इसे ठीक करायें। उन्होने सभी कोटेदारों से कहा कि आज इस हाल में वादा करके जाइये कि गरिबों के प्रति नियत अच्छी रहेगी। उन्होने सभी से आग्रह किया कि शासन द्वारा राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा में जो गरीबों के लिए राशन तय किया गया है उसे हर हाल में प्रतिमाह समय से मिलना चाहिए। शासन द्वारा जो अपेक्षाएं की गयी है। हर हाल में पात्र लोगों को राशन मिलना चाहिए एक भी अपात्र को राशन नही मिलना चाहिए। उन्होने कहा कि जो आप लोगों की जिम्मेदारी दी गयी है। उसे हर हाल में पूरा करें। इस अवसर पर जिला पूर्ति अधिकारी गौरीश्ंाकर शुक्ला, समस्त उप जिलाधिकारी क्रमशः बूढ़नपुर रामगोपाल सिंह, निजामाबाद अनिल कुमार सिंह, मेंहनगर बाबूलाल, मार्टिनगंज छेदी सिंह सहित कोटेदार उपस्थित थें।
Blogger Comment
Facebook Comment