आजमगढ़: जिले के नगर पालिका के बने मकानों पर अवैध रूप से कब्जा कर बैठे लोगों की अब खैर नही है। जिलाधिकारी ने अवैध रूप से कब्जा जमाये लोगों को नोटिस देकर मकान खाली करवाने का निर्देश दिया है।
बता दे कि नगर पालिका परिषद आजमगढ़ में बने मकानों पर जो कर्मचारी सेवानिवृत्त हो गये है उनके द्वारा अभी भी उन मकानों पर कब्जा जमाया गया है। इसके साथ ही कुछ अन्य लोग ने भी नगर पालिका के मकानों पर सालों से अवैध रूप से कब्जा कर रखा है। काफी प्रयास के बाद भी अपने प्रभाव के दम पर कब्जा किये लोगों ने मकान को खाली नही किया है । यह मामला जब जिलाधिकारी सुहस एलवाई के संज्ञान में आया तो उन्होंने नगर पालिका के अधिशाषी अधिकारी को निर्देशित किया कि सम्बन्धित लोगों को नोटिस दे और नोटिस के बाद निर्धारित समय पर अगर वह मकान खाली नही करते है, तो बल पूर्वक कार्रवाई कराई जाए । जिलाधिकारी ने कहा कि मकान खाली न करने पर इन लोगों के खिलाफ वैधानिक कार्रवाई की जायेगी। नगर पालिका के सूत्रों ने कहा कि इस सम्बन्ध में नगर पालिका अध्यक्षा द्वारा अधिशाषी अधिकारी को मौखिक और लिखित रूप से अवगत कराया जा चुका है और आवास खाली कराने के लिए पुरजोर कोशिश की जा रही है। गौरतलब है की नगर पालिका के मकानों में कई वी आई पी भी वर्षों से काबिज हैं।
Blogger Comment
Facebook Comment