आज़मगढ़ : 02 जून 2016-- जिलाधिकारी सुहास एलवाई द्वारा आज विकास भवन में जिला विकास अधिकारी कार्यालय का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान सभी कर्मचारियों की उपस्थिति पंजिका में नाम में नाम के अनुसार बुलाया और उनके कार्यो के सम्बन्ध में जानकारी प्राप्त किया। अरविन्द श्रीवास्तव ने बताया कि मेरे द्वारा लोहिया समग्र योजना और मनरेगा का कार्य देखा जाता है। इस पर जिलाधिकारी ने कहा कि ग्राम प्रधानों द्वारा मनरेगा का कार्य जेसीबी से कराया जा रहा है। ऐसी शिकायतें प्राप्त हो रही है। जिलाधिकारी ने कहा कि ऐसे शिकायतें यदि जांच में सही पायी जायेगी तो सम्बन्धित खण्ड विकास अधिकारी को चार्जसीट और सम्बन्धित क्षेत्र के सेक्रेटरी के निलम्बन की कार्यवाही की जायेगी। जिलाधिकारी ने कहा कि सभी लिपिक को कम्प्यूटर चलाने के आदेश है। उन्होने जिला विकास अधिकारी रंजीत सिंह को निर्देशित किया कि सभी लिपिकों को कम्प्यूटर सीखने के लिए प्रयास करायें।
जिलाधिकारी ने जिला विकास अधिकारी को निर्देशित करते हुए कहा कि सभी पटल सहायक माह मई में प्रत्येक दिन क्या-क्या कार्य किए है उसकी डायरी बनाए और जिला विकास अधिकारी उस डायरी को देखे और तथा मुख्य विकास अधिकारी को दिखाए। अपनी-अपनी टिप्पणी के साथ मुझे अवगत करायें। जहां कमी होगी, कार्यवाही की जायेगी। जिलाधिकारी ने कहा कि जिला विकास कार्यालय बहुत ही महत्वपुर्ण विभाग है। जनता से जुड़ी हुई योजनाएं संचालित की जाती है। कार्यो में किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दास्त नही की जायेगी। कार्यालय में अनुशासन की कमी है। सभी कर्मचारी आपसी सामन्जस्य बनाकर विकास कार्यो को सम्पादित करें ताकि योजनाओं का लाभ पात्र व्यक्तियों को समय से मिल सकें। उन्होने कहा कि शासन की मंशा के अनुरूप गरीबों, मजदूरों, अल्पसंख्यकों को लाभ मिलना चाहिए।
Blogger Comment
Facebook Comment