आज़मगढ़: 02 जून 2016-- जिलाधिकारी की अध्यक्षता मे कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में जनपद को खुले में शौचालय करने से मुक्ति दिलाने के अभियान को सफल बनाने के लिए आईएमए के डाक्टर, समस्त खण्ड विकास अधिकारी तथा समस्त एडीओ पंचायत की बैठक सम्पन्न हुई। इस अवसर पर उन्होने कहा कि जनपद को खुले में शौच करने से मुक्ति दिलाने के लिए अभियान चलाया जा रहा है। इस अभियान की सफलता के लिए सभी डाक्टर, ग्रामीण क्षेत्रों में झोलाछाप डाक्टर, सिविल सोसाइटी के लोग अपने-अपने स्तर से इस अभियान को सफल बनाने में सहयोग करें। उन्होने सभी डाक्टरो से कहा कि जब भी आप मरीजों को देखे तो मरीजों को भी टायलेट के प्रयोग करने होने वाले फायदे के सम्बन्ध में जागरूकता पैदा करें। उन्होने कहा कि जिस मरीज के घर पर टायलेट नही है वह खुद बनावाये और उसका प्रयोग करें।
उन्होने कहा कि खुले में शौच करने स तमाम प्रकार की बीमारियों पैदा होती है। जिससे दवाओं पर ज्यादा से ज्यादा पैसा बर्बाद हो जाता है। इसलिए सभी लोग टायलेट का प्रयोग करें। जिलाधिकारी ने कहा कि जनपद में कुछ गावों का चिन्हांकन किया गया है जिसमें हमारे अधिकारी/कर्मचारी की डयूटी लगायी गयी है। जो प्रशिक्षण किए है। वह चिन्हित गावों में जाकर गांववासियों में टायलेट के प्रति जागरूकता पैदा कर रहे है। अधिकारियों/कर्मचारियों द्वारा बैठक में अवगत करया गया कि चिन्हित किए गये गावांे में जागरूकता के माध्यम से कुछ ही दिनों में खुले मेूं शौच करने से शत-प्रतिशत मुक्ति मिल जायेगी । उन्होने बताया कि गांव में जिनके पास शौचालय है वह प्रयोग करने लगे है तथा कुछ लोग बनवाना शुरू कर दिय है। जो नही बनवा पा रहे है वह गडढ़ा खोदकर शौच करने के बाद उसे मिट्टी से ढक देते है। लेकिन कुछ ही दिनांे में शत-प्रतिशत लोग टायलेट का प्रयोग करना शुरू कर देगें। उन्होने कहा कि इस अभियान को सफल बनाने जो अधिकारी/कर्मचारी अच्छा कार्य करेगें उन्हे प्रशास्ति पत्र दिया जायेगा और उनकी सर्विसबुक में इन्ट्री की जायेगी। उन्होने कहा कि आम जनता में जरूरत महसूस कराये तभी यह अभियान सफल होगा।
डा0 अमित ने बताया कि हम सभी डाक्टर मरीज से यह पूछते है कि बीड़ी, शराब पीते है कि नही, पानी कहा से पीते है। उसमें यह भी जोड़ दे कि टायलेट का प्रयोग करते है कि नही यदि नही करते है तो टायलेट का प्रयोग करें। बीमारी अपने आप कम हो जायेगी अथवा ठीक हो जायेगी। इस पर जिलाधिकारी ने प्रसन्नता व्यक्त करते हुए कहा कि इस अभियान की सफलता में डाक्टर लोगों की अहम भूमिका होगी। इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी महेन्द्र वर्मा, मुख्य चिकित्साधिकारी डा0 एके सिंह, जिला प्रतिरक्षण अधिकारी डा0 संजय कुमार, डा0 निर्मल श्रीवास्तव, डा0 अमित सहित समस्त खण्ड विकास अधिकारी, समस्त एडीओ पंचायत उपस्थित थें।
Blogger Comment
Facebook Comment