बेहतरीन संवाद का सबसे सशक्त माध्यम है समाचार-पत्र : डा. संतोष सिंह ‘‘नेशनल कवरेज’’ जनसंवाद का सुवधिाजनक सेतु बनना चाहिए : ऋतु सुहास पुलिस और अपराध से सम्बन्धित खबरों का प्रकाशन एक गाइड-लाइन की तरह : एस एस पी मंशा स्वस्थ्य हो तो सफलता पाने में निश्चित कोई संदेह नहीं : एडीएम प्रशासन
आजमगढ़। समाज के सभी वर्गो से बेहतरीन संवाद का सबसे सशक्त माध्यम है समाचार-पत्र, जहां समस्याओं का प्रस्तुतीकरण ही नहीं बल्कि भरपूर समाधान भी है। उक्त बातें पूर्व सांसद डा. संतोष सिंह ने रैदोपुर स्थित समाचार-पत्र कार्यालय ‘‘नेशनल कवरेज’’ के उद्घाटन एवं विमोचन अवसर पर रविवार को कही। उन्होंने कहा कि आज समाज के हर अंग की तरह लोकतंत्र का यह चौथा स्तम्भ भी सवंमित हुआ है, मैं आशा ही नहीं अपितु उम्मीद भी करता हूं कि ‘‘नेशनल कवरेज’’ इस संक्रमण को भी दूर करेगा। कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुये अतिरिक्त मजिस्ट्रेट एवं प्राधिकरण सचिव ऋतु सुहास ने कहा कि शासन-प्रशासन की मंशा और जनता की अनुशंसा के बीच ‘‘नेशनल कवरेज’’ जनसंवाद का सुवधिाजनक सेतु बनेगा। इस समाचार पत्र के कर्ता-धर्ता की पत्रकारों की टीम ने मेरा भी समय-समय पर सहयोग किया है जिससे मैं कामना करती हूं कि अच्छे लोगों की टीम अच्छे काम के साथ निरन्तर अग्रसर होती रहेे। इसके अलावा वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अजय कुमार साहनी ने कहा कि ‘‘नेशनल कवरेज’’ ने पुलिस और अपराध से सम्बन्धित जिन खबरों को प्रकाशित किया है वह मेरे लिए भी एक गाइड-लाइन की तरह ही है। अखबार अपने कलेवर और कवरेज के द्वारा नाम के अनुरूप् ही गरिमा और महिमा के सोपस तय करेगा, ऐसा मेरा पूर्ण विश्वास है। अपने सम्बोधन में एडीएम प्रशासन आशुतोष द्विवेदी ने कहा कि मन से ही व्यक्ति अच्छा या बुरा जाना जाता है। खबरों के पीछे यदि मंशा स्वस्थ्य हो तो सफलता पाने में निश्चित कोई संदेह नहीं। आज भी महानगर से लेकर गावों तक देश-दुनियां को जगाने का कार्य मीडिया बखूबी अंजाम दे रही है। ‘‘नेशनल कवरेज’’ भविष्य में तेजी से आगे बढ़े ऐसी मेरी शुभेच्छा है।
इस अवसर पर सम्पादक आशुतोष द्विवेदी ने समस्त अतिथियों को स्मृति चिन्ह प्रदान कर सम्मानित किया। प्रदेश प्रभारी राजेश चन्द्र मिश्र ने डीडीसी ऋतु सुहास को स्मृति चिन्ह प्रदान कर सम्मानित किया। कार्यक्रम का संचालन डा. संजय पाण्डेय ने तथा आभार ज्ञापन स्थानीय सम्पादक डा. मनोज तिवारी ने किया। इस अवसर पर रामसिंह गुड्डू, जयप्रकाश, वेदप्रकाश सिंह, सचिन श्रीवास्तव, ओम अग्रवाल, धर्मेन्द्र श्रीवास्तव, अरविन्द सिंह, भानु प्रताप सिंह, शिवानन्द सिंह, महेन्द्र सिंह, विनोद सिह, संजय श्रीवास्तव, सुनील दत्ता, हरिश, हेमेन्द्र सिं, रमेश सिंह, वीरभद्र सिंह, सोनू सेठ, शीबू, संजीव शर्मा, पवन उपाध्याय, रतन प्रकाश त्रिपाठी, मनोज जायसवाल, आशुतोष श्रीवास्तव, इन्द्रभुवन त्रिपाठी, विवेकानन्द पाण्डेय, संदीप अस्थाना, विनीत सिंह, सूरज जायसवाल, राजेश पाठक, उमेश राय, मनीष पाण्डेय, बृजभूषण उपाध्याय, कृष्णमोहन उपाध्याय सहित जनपद के समस्त सम्मानित पत्रकारबंधु उपस्थित रहे।
Blogger Comment
Facebook Comment