.

खाे-खाे काे पूरे विश्व में पहचान दिलाने का लिया संकल्प

अहराैला के नरफाेरा में दाे दिवसीय बैठक सम्पन्न
पदाधिकारियों काे उत्तर प्रदेश टीम के चेचरमैन ने किया सम्मानित
अन्तर्राष्ट्रीय प्रतियोगिता पर हुई चर्चा

आजमगढ़ : अहराैला ब्लाक के नरफाेरा स्थित प्रियंका सिंह महाविद्यालय में रविवार काे शुरु हुई दाे दिवसीय अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिता पर विचार गाेष्ठी साेमवार काे सम्पन्न हुई । बैठक में खाे- खाे संघ काे मजबूत करने व अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिता काे सम्पन्न कराने पर विचार किया गया। बैठक में प्रदेश के हर जनपद से पदाधिकारी व प्रशिक्षक व काफी खिलाड़ी माैजूद रहे।समापन अवसर पर उत्तर प्रदेश खाेखाे संघ के चेयरमैन व बलिया जनपद के बेसिक शिक्षा अधिकारी डाक्टर राकेश सिंह ने पदाधिकारियों व खिलाड़ियों काे माल्यापर्ण व अंग वस्त्र देकर सम्मिलित किया। डाक्टर राकेश सिंह ने कहा कि अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिता की सफलता के लिए सारे पदाधिकारी व कार्यकर्ता तनमन धन जुट जाय कहा अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिता से उत्तर प्रदेश की पहचान हाेगी। कहा कि हमें विश्व में खाे- खाे की पहचान बनाकर दम लेगें। कहा कि पचास साल के इतिहास में कलकत्ता, पांडिचेरी, व मध्य प्रदेश के बाद चाैथा अंतरराष्ट्रीय खाे- खाे प्रतियोगिता उत्तर प्रदेश के नरफाेरा में हाेने जा रही है। उत्तर प्रदेश के गाैरव की बात है। कहा कि सारे पदाधिकारियों व खिलाड़ियों का सहयोग जरूरी है। बैठक में अन्य पदाधिकारियों ने अपने विचार रखा । बता दे कि अंतरराष्ट्रीय नेशनल खो खो चैंपियनशिप 2016 के तिथि की घोषणा कर दी गयी। चैंपियनशिप 11 से 15 नवंबर तक आजमगढ़ के अहरौला ब्लॉक स्थित नरखोरा खेलगांव स्टेडियम में आयोजित होगी। इसमें विदेश की टीम भाग लेगी वहीं महाराष्ट्र सहित देश के सभी प्रांतों से 66 टीमें भाग लेगीं चैंपियनशिप का शुभारंभ ओलंपिक संघ के जनरल सेक्रेटरी राजीव मेहता करेंगे ।प्रतियोगिता के लिए तैयारियां शुरू कर दी गयी है, स्टेडियम को भव्य बनाया जा रहा है। सचिव विनोद सिंह नें सभी आगत जनाें के प्रति आभार व्यक्त किया। बता दें कि यह लगातार दूसरा वर्ष है जब जिले को उक्त चैंपियनशिप के मेजबानी का अवसर मिला है। पिछले वर्ष चैंपियनशिप अहरौला ब्लाक के नरफोरा स्टेडियम में 13 से 15 जून तक आयोजित इुई थी। उस समय केवल 14 स्टेट की टीमों ने भाग लिया था। इस बार प्रतियोगिता बड़े पैमाने पर आयोजित हो रही है। डाक्टर राकेश सिंह ने बताया कि चैंपियनशिप नरखोरा खेल गांव स्टेडियम में 11 से 15 नवंबर तक आयोजित होगी। इसमें विदेश के अलावा देश के सभी राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों की 66 टीमें भाग लेगीं। इस मौके पर संरक्षक डाक्टर अशाेक गुप्ता, डाक्टर जेपी शर्मा, महासचिव विनोद सिंह, संयुक्त सचिव लक्ष्मी कांत शुक्ला , उपाध्यक्ष डाक्टर शुधा तिवारी, बीएन मिश्र, राणा हरिनाम सिंह उर्फ रामसिंह, आलाेक पूर्व प्रधान धर्मेन्द्र प्रताप सिंह, प्रिंस सिंह, साेनू सिंह, अंकित सिंह आदि रहे।

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment