.

मुबारकपुर : पूर्व सपा ज़िला अध्यक्ष ने बिजली कटौती पर मुख्य अभियन्ता से मुलाक़ात की

मुबारकपुर / आजमगढ़ : रेशम नगरी मुबारकपुर में बिजली की भीषण कटौती से तंग आकर सपा के पूर्व ज़िला अध्यक्ष अखिलेश यादव , मुबारकपुर नगर के प्रमुखसमाजसेवी व सपा नेता मो अम्मार अदीबी अंसारी, और पूर्व डायरेक्टर को0 बैंक व बुनकर नेता इफ़्तेख़ार अहमद अंसारी मुनीब के नेतृव में सोमवार को मुख्य अभियन्ता वितरण बिजली विभाग पी पी सिंह से मुलाकत कर हो रही भीषण कटौती पर लम्बी बात चीत हुई ।
नेताओं ने अधिकारी को बताया कि मुबारकपुर टाउन एक बुनकर बाहुल्य क्षेत्र है यहां के लोगों की आजीविका बुनकरी है और यह कार्य बिजली पर ही निर्भर है उसके बावजूद भीषण कटौती हो रही है । बिजली का आलम यह है कि पूरे दिन पूरी रात गायब रहती है जबकि आदेश 20 घंटे आपूर्ति का है । इस तरह कटौती  व्यवसाय के साथ ही रमज़ान में रोज़ेदारों को काफी दिक्कत का सामना करना पड़ता है। नेताओ ने मांग किया कि मुबारकपुर में रात की कटौती पूरी तरह से बन्द किया जाए , शाम 6 बजे से सुबह 9 बजे तक आपूर्ति मिलनी चाहिए। साथ ही दिन 11 बजे से शाम 6 बजे तक मिलनी चाहिए। सपा के पूर्व ज़िला अध्यक्ष अखिलेश यादव ने कड़ी नाराज़गी जताते हुए कहाकि बिजली विभाग बिजली कटौती कर कर सरकार की छवि को धूमल कर रहा है ऐसे लोगों को चेतावनी देते हुए कहाकि वह सुधर जाये वरना कार्यवाही के लिए तैयार रहें। सपा नेता अखिलेश यादव ने कहा कि क्षेत्र के लोगों ने मुझे आज ही बताया कि बिजली की भीषण कटौती होती है तो उन्होंने तुरन्त मुख्य अभियन्ता बिजली विभाग से मिलकर आपूर्ति को तुरन्त सही कराने की मांग की। गौरतलब है कि इधर एक हफ्ते से क्षेत्र में बहुत ही ख़राब बिजली की सप्लाई मिल रही है। सोमवार को सपा नेता अखिलेश यादव, नगर के प्रमुख समाजसेवी मो अम्मार अदीबी अंसारी, पूर्व डायरेक्टर इफ़्तेख़ार अहमद मुनीम जी, अब्दुर्रहमान सेठ, अज़ीम रहमान अंसारी, मो दानिश, वसीम अहमद, नेसार अली आदि लोग मिलकर मुख्यालय पहंच कर मुख्य अभियंता से मुलाक़ात कर अविलम्ब बिजली व्यवस्था को सही कराने की मांग की।

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment