.

जहरीला पदार्थ खाकर चार अचेत, जिला अस्पताल में भर्ती

आजमगढ़: जनपद के अलग-अलग थाना क्षेत्रों में जहरीला पदार्थ खाकर चार लोग अचेत हो गये। उनको उपचार के लिए जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया गया है। वही एक अधेड़ अपनी बहू की प्रताड़ना से तंग आकर विषाक्त पदार्थ का सेवन कर लिया।
मिली जानकारी के अनुसार शहर कोतवाली क्षेत्र के बद्दोपुर गांव निवासी बेचई (65) पुत्र रामदास ने अपनी बहू की प्रताड़ना से तंग आकर विषाक्त पदार्थ का सेवन कर लिया। हालत बिगड़ने पर उसे उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। इसी क्रम में सिधारी थाना क्षेत्र के भदुली गांव निवासी सुनील (26) भोलई राम रविवार की शाम जहरखुरानी का शिकार हो गया। जिसका उपचार जिला चिकित्सलय में चल रहा है। वही मुबारकपुर थाना क्षेत्र के मोहम्मदपुर गांव निवासी विवाहिता सुमन (23) पत्नी चन्दन ने सोमवार की दोपह को अज्ञात कारणों से जहरीला पदार्थ का सेवन कर लिया। दूसरी तरफ बिलरियागंज थाना क्षेत्र के जयरामपुर गांव निवासी तहजीब (28) पुत्र ताज मोहम्मद ने भी अज्ञात कारणों से विषाक्त पदार्थ का सेवन कर लिया। आनन-फानन परिजनों ने उसे उपचार के लिए जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया गया है।

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment