आजमगढ़ : अखिल भारतीय स्वतंत्रता सेनानी उत्तराधिकारी संगठन की जिला इकाई ने हाल ही में हुई लेखपालों की नियुक्ति में धांधली का आरोप लगाया है। इस संबंध में सोमवार को नगर के रैदोपुर नई बस्ती स्थित संगठन कार्यालय पर आयोजित बैठक को संबोधित करते हुए जिलाध्यक्ष जयप्रकाश लाल ने कहा कि जिले में लेखपाल पद के लिए हुई नियुक्ति में स्वतंत्रता सेनानी आश्रितों के लिए आरक्षित कोटे को समाप्त कर दिया गया। इसके चलते तमाम स्वतंत्रता सेनानी आश्रित योग्यता रहते हुए इस पर वंचित कर दिए गए। इस संबंध में जिला प्रशासन से जनसूचना अधिकार के तहत जानकारी मांगी गई लेकिन जिला प्रशासन द्वारा सूचना उपलब्ध नहीं कराई जा रही। जिला प्रशासन के इस रवैए से स्वतंत्रता सेनानी आश्रितों में रोष व्याप्त है। बैठक में शशि प्रकाश राय, जयप्रकाश ¨सह, कमलापति तिवारी, शौचक सरदार एडवोकेट, प्रमिला तिवारी, रामबचन राय, वेद प्रकाश ¨सह सहित तमाम लोग उपस्थित रहे।
Blogger Comment
Facebook Comment