मुबारकपुर/आजमगढ़। काशी गोमतीं संयुक्त ग्रामीण बैंक की सठियॉव शाखा का ग्राहकों की सुविधा के लिये स्थानीय बाजार में बैंक मित्र केन्द्र का शुभारम्भ सोमवार को हुआ। वित्तीय साक्षरता एवं ऋण परामर्श के पर्यवेक्षक लालता यादव ने फिता काटकर बैंक के बारे में बिशेष जानकारी का आदान प्रदान किया। इस छोटी शाखा के खुलने से लोगों में खुशी हैं कि उनको लेन देन के लिये घंटों परेशान नहीं होना पड़ेगा। बैंक वालों ने बताया कि इस शाखा के खुलने का मुख्य उद्देश्य अपने ग्राहकों को परेशानी से बचाना है। इस शाखा से प्रतिदिन दस हजार नगदी निकाला जा सकता हैं। इसके आलावा विधवा, अटल पेंशन या अन्य प्रकार के पेंशन इस शाखा से प्राप्त किए जा सकते हैं। इस अवसर पर मुख्य रूप से बृजेश कुमार जितेन्द्र यादव ,प्रबंधक मुकेश कुमार, बिजय कुमार, अजय ,रोहित आदि उपस्थिति थे।
Blogger Comment
Facebook Comment