आजमगढ़। आम आदमी पार्टी के जिला संयोजक राजेश यादव के नेतृत्व में सोमवार को कार्यकर्ताओं ने कलेक्ट्री चौराहे पर प्रधानमंत्री का पुतला फूँककर पार्टी के विधायक की दिल्ली में गिरफ्तारी के प्रति आक्रोश व्यक्त किया। संयोजक राजेश यादव ने कहा कि केन्द्र सरकार दिल्ली की प्रचण्ड बहुमत वाली सरकार को परेशान कर रही है उसके विधायकों को फर्जी मुकदमों में फँसाकर गिरफ्तार करवा रही है तथा जनहित के 14 विधेयकों को तकनीकी खामी बताकर वापस कर रही है। उन्होंने कहा कि मंहगाई काँग्रेसी राज की तरह आज भी बढ़ रही है। भ्र्स्टाचार पर लगाम नहीं। विदेश नीति असफल हो रही है पाकिस्तानी आतंकी पंपोर में घुसकर सैनिकों की हत्या कर रह है यह सब केन्द्र सरकार को बर्दाश्त है। लेकिन दिल्ली की आप सरकार बर्दाश्त नहीं है। इसी कारण उसे परेशान किया जा रहा है। उन्होंने कहा केन्द्र की सरकार दिल्ली की जनता से अपनी हार का बदला ले रही है जिसे पार्टी कभी बर्दाश्त नहीं करेगी और पूरे देश में भाजपा के कृत्यों का पर्दाफाश किया जायेगा विधि प्रदर्शन एवं पुतला दहल कार्यक्रम में नगर अध्यक्ष तेजबहादुर यादव, यमुना प्रसाद यादव, रोहित गुप्ता, आरिफ खान, विजय यादव, रमेश चन्द्र पाण्डेय, मनीष कुमार राय, कमलेश यादव एडवोकेट, अमरनाथ यादव, इसरार अहमद एडवोकेट, वीरेन्द्र कुमार राय, रामबचन यादव, नरेन्द्र प्रजापति, शीष मोहम्मद, नेहाल हाशिम, विजय लक्ष्मी, चन्द्रावती, उमेश यादव, गौरव यादव, रामबचन यादव, संजय गिरी, शाहिद खान, विजय प्रकाश यादव, रविन्द्र यादव सहित दर्जनों लोग उपस्थित रहे।
Blogger Comment
Facebook Comment