.

हिन्दू संगठनों पर प्रशासन कर रहा है एक पक्षीय कार्यवाही- हरिवंश

आजमगढ़। हिन्दू युवा वाहिनी की जिला कार्यालय पर सोमवार हुई बैठक में जिला प्रशासन द्वारा हिन्दू संगठनों के नेताओं पर की जा रही कार्यवाही एक पक्षीय एवं अन्याय पूर्ण बताते हुए आलोचना की गयी। हियुवा नेताओं ने वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक को ज्ञापन सौंपकर न्याय पूर्वक कार्यवाही करने एवं निर्दोष हिन्दू नेताओं के खिलाफ कार्यवाही को रोकने की माँग की। जिला प्रभारी  वीरेन्द्र सिंह ने बताया कि 18 जून को राहुल प्रेक्षागृह में हिन्दू जागरण मंच द्वारा आयोजित संगोष्ठी में संगठन के जिलाध्यक्ष डॉ0 सदानन्द सिंह व विश्व हिन्दू महासंघ के प्रदेश मंत्री अरूण सिंह साधू को विशेष अतिथि में  आमंत्रित किया गया। कार्यक्रम को प्रशासन द्वारा अनुमति दी गयी थी। फलस्वरूप हियुवा एवं विहिप के दोनों पदाधिकारी संगोष्ठी में शामिल हुए थे। इन दोनों पदाधिकारियों का मुख्य अतिथि साध्वी प्रज्ञा को लाने में कोई योगदान नहीं था वीडियों फुटेज की जाँच कर स्पष्ट किया जा सकता है। ऐसे में इन नेताओं पर प्रशासन की कार्यवाही एक पक्षीय व अन्याय पूण है।  उन्होंने कहा कि हिन्दू युवा वाहिनी सामाजिक एवं राष्ट्रीय संगठन है वह कोई भी  अवैधानिक कार्य नहीं करती और न उसका अवैधानिक कार्यों में विश्वास ही है। हिन्दू युवा वाहिनी संयोजक हरिवंश मिश्रा ने संगठन के दोनों नेताओं के खिलाफ एक पक्षीय कार्यवाही रोकने व आरोपित मुकदमें वापस लेने की माँग करते हुए कहा कि प्रकरण की वीडियों फुटेज की जाँच करने पर सारी पोल खुल जायेगी। उन्होंने प्रशासन की कार्यवाही को एक पक्षीय बताया और चेतावनी दी कि हिन्दू नेताओं के मुकदमें वापस नहीं लिए गये तो हिन्दू युवा वाहिनी आन्दोलन के लिए बाध्य होगी। इस मौके पर मनोज सिंह, अजय श्रीवास्तव, योगेन्द्र सिंह, हरिओम मिश्र, प्रमोद सिंह, हलधर दूबे, सुरेन्द्र सिंह, रामसकल चौहान, पवन सिंह आदि पदाधिकारी उपस्थित रहे। 


Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment