.

राष्ट्रीय पहलवान विजयशंकर यादव का बौरहवा बाबा अखाड़ा पर सम्मान समारोह आयोजित

 आजमगढ़: सेवानिवृत्त जूनियर इंजीनियर प्रांतीय उपाध्यक्ष कुश्ती संघ उप्र एवं राष्ट्रीय पहलवान विजयशंकर यादव का रविवार की देर रात रेलवे स्टेशन स्थित बौरहवा बाबा अखाड़ा पर सम्मान समारोह आयोजित किया गया। इस अवसर पर पहलवान विजयशंकर यादव को फूल मालाओं से लाद दिया गया। सपा जिलाध्यक्ष हवलदार यादव, लालचंद यादव व रामअवध ने गदा भेंट कर उन्हें सम्मानित किया।  मुख्य अतिथि सपा जिलाध्यक्ष हवलदार यादव ने कहा कि विजय शंकर यादव पहलवान का स्वागत करते हुए गौरव की अनुभूति हो रही है। वह बहुमुखी प्रतिभा के धनी हैं। वह एक अच्छे इंसान हैं। लालचंद यादव ने कहा कि विजय शंकर यादव पहलवान उन लोगों के मार्गदर्शक हैं। इन्होंने सैकड़ों पहलवानों को रोजगार दिलाया है। उनके इस कदम की जितनी भी सराहना की जाए वह कम है। प्रभु नारायण पांडेय प्रेमी ने कहा कि विजयशंकर मेहतनकशों के दोस्त एवं गरीबों के रहनुमा हैं। जूनियर इंजीनियर संगठन के क्षेत्रीय अध्यक्ष शत्रुध्न यादव एवं जनपद अध्यक्ष सुनील पाल ने स्वागत किया। कार्यक्रम के संयोजक जूनियर इंजीनियर लालचंद यादव थे। अध्यक्षता पत्रकार बनवारी लाल जालान व संचालन प्रभु नरायन पांडेय प्रेमी ने किया। इस अवसर पर चंद्रिका यादव पहलवान, प्रेमचंद्र, भैयालाल, अंतरराष्ट्रीय पहलवान राम सरीख, राधेमोहन गोयल, प्रबंधक राजेन्द्र यादव, कल्लू पहलवान, बालचंद यादव पूर्व जिला केशरी, प्रदीप पहलवान, सुरेन्द्र पहलवान, बुझारत पहलवान, उपेन्द्र, रोहन, गुलाब, रामवृक्ष, मोती, श्याम सुंदर, जगदीश पहलवान उपस्थित थे।

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment