आजमगढ़। अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा द्वारा महाराणा प्रताप जयन्ती पर लिए गये संकल्पों के अनुसार महासभा के जिलाध्यक्ष ठाकुर दिनेश सिंह ने मंगलवार को पं0 राहुल सांस्कृत्यान जिला महिला चिकित्सालय का निरीक्षण किया। भीषण गर्मी में पंखों के आभाव में तड़फते मरीजों की दशा देख महासभा के राष्ट्रीय संगठन मंत्री ठाकुर रमाकान्त सिंह ने चिकित्साधिकारी डा0 अमिता अग्रवाल को मरीजों हेतु 4 पंखा भेंट किया। ठाकुर रमाकान्त सिंह ने रैदोपुर तिराहा स्थित महाराणा प्रताप त्रिमूर्ति पर छतरी तथा मड़या चौराहे पर महिला शक्ति की प्रतीक वीरांगना झांसी की महारानी लक्ष्मीबाई की घोडे पर सवार वीरोचित नि:शुल्क प्रतिमा स्थापित करने की प्रशासन से मांग की। इस मौके पर क्षत्रिय महासभा के अशोक कुमार सिंह, रामप्रवेश सिंह, उमेश सिंह उर्फ दयाशंकर, योगेश सिंह कैप्टन अभिराम सिंह, रणविजय सिंह आदि पदाधिकारी व कार्यकर्ता मौजूद रहें
आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
Blogger Comment
Facebook Comment