आजमगढ़। मथुरा में हुई घटना दु:खद है। किन्तु जिस तरह भाजपा नेता इस प्रकरण पर राजनीति की रोटी सेंक रहे हैं। वह निन्दनीय है। उक्त बातें समाजवादी पार्टी के जिलाध्यक्ष हवलदार यादव ने एक बयान में कही। श्री यादव ने कहा कि कानून.व्यवस्था पर सवाल करने वाले भाजपा नेताओं को गुजरात में 2002 में तत्कालीन मुख्यमंत्री नरेन्द्र मोदी के राज में सत्ता की राह पर हुए कत्लेआम और 2015 में हरियाणा में भाजपा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर द्वारा जाट आंदोलन में हुए कत्लेआम ,हिंसा ,बलात्कार पर खामोशी दिखायी नहीं देती है। सपा जिलाध्यक्ष श्री यादव ने कहा कि मथुरा में कानून अपना काम कर रहा है दोषी अधिकारी दण्डित हो रहे हैं और अपराधी जेल की सलाखों के पीछे हैं। भाजपा नेताओं को हाय.तौबा मचाने की जरूरत नहीं है। श्री यादव ने कहा कि भाजपा देश व प्रदेश में सामाजिक समरसता और साम्प्रदायिक सौहार्द को छिन्न.भिन्न करना चाहती है ताकि जनता का ध्यान प्रधानमंत्री द्वारा चुनाव में किये गये अच्छे दिन के वायदे की तरफ न जाय। श्री यादव ने कहा कि केन्द्र सरकार के दो साल पूरे हो गये है । देश पर आंतकी हमले बढ़े हैं ,महंगाई नये.नये तरीके से जनता पर लादी जा रही है । गंगा सफाई और काले धन की वापसी का मुद्दा महज चुनावी जुमला बन कर रह गया है। सीमा पर जवान मारे जा रहे हैं देश में विकास कार्य ठप है।
Blogger Comment
Facebook Comment