.

ना राशन,ना केरोसिन तेल, कोटेदार कर रहा है कालाबाजारी का खेल!

आजमगढ। सरकार लाख प्रयास कर लें लेकिन कालाबाजारी का खेल खत्म करना आसान नही होगा।  गौरतलब है की जिला मुख्यालय से लगभग 20 किमी दूर मुस्तफाबाद ग्राम सभा के तुलसीपुर गांव के दर्जनो दलित ने  मंगलवार को गांव के कोटेदार पर आरोप लगाते हुये कहा कि बीते कई महीनो से हमें न तो राशन और ना ही केरोसिन का तेल व चीनी दे रहे है। आखिरकार हम गरीबो का राशन जा कहा रहा है। गांव के धर्मदेव सरोज ने कोटेदार पर आरोप लगातेहुयें कहा कि हम ग्रामीण जब भी राशन  लेने जाते है तो दंबग कोटेदार मारने की धमकी देकर भगा देता है। उमेश कुमार ने कहा कि कोटेदार गांव के दलितो को राशन देने में बार बार आनाकानी कर प्रदेश के राजनेताओ से संर्पक होने की बात कहकर कहता है कि जाओ मेरा  जो बिगाडना है बिगाड लेना। हम गरीब दलित अपनी फरियाद जिले के हाकिम के पास पहुंच गुहार लगायेगे। वही इस बावत अधिकारीयो से जब संर्पक साधा गया तो उन्होने जांच कर कारवाई करने की बात कही। विरोध प्रदर्शन के दौरानकर्मराज सरोज,गुलईची,जिउती,साहब, अंजिली,पार्वती,शिला,धनवती,मीना,  शवती,प्रमीला,विमली,नन्हकी,शारदा,सुर्दशन,राकेश पतरू, दिलीप सरोज,सुरेंद्र, अरविंद, हिना, जगदीश सिंह, बुघिराम, रामनवल, रीना, हरेंद्र सरोज, श्रीराम, जीरा, राजेश कुमार सहित दो दर्जन से अधिक लोग मौजूद रहें।

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment