.

चकबन्दी विभाग की कारस्तानी, नक्शा छोटा बनाने से ग्रामीण परेशान

तहसील दिवस पर नक्शा दुरूस्ती की लगाई गुहार


आजमगढ़। चकबन्दी  विभाग में अराजकता  का बोलबाला तो आम है । इस विभाग  की कारस्तानियों से जनपद के विभिन्न  गांवों के ग्रामीण परेशान तो है ही वहीं प्रभावशाली दबंग विभाग  के कर्मचारियों व अधिकारियों के भ्र्स्टाचार  के सहारे लाभ उठाते रहते है। गरीब कमजोर व अशिक्षित ग्रामीणों की भारी  क्षति भी होती है।
मंगलवार को  तहसील दिवस पर गेलवारा गांव के दर्जनो ग्रामीणों ने सदर तहसील दिवस पर चकबन्दी विभाग  द्वारा गांव का नक्शा छोटा बनाये जाने का आरोज लगाते हुए सक्षम अधिकारी को ज्ञापन सौपतें हुए पिछले बन्दोबस्त के अनुरूप नक्शा दुरूस्त कराने तथा नक्शा दुरूस्ती तक गांव में किसी भी  प्रकार का निर्माण कार्य न करने की मांग की है। ग्रामीणों का कहना है गेलवारा गांव की चकबन्दी का धारा 52 का प्रकाशन नहीं हुआ है परन्तु फाइनल नक्शा तहसील को प्राप्त करा दिया गया है। नक्शा बनाते वक्त नक्शा नवीस ट्रेसर द्वारा नक्शा छोटा कर दिया गया है। जिससे 80 प्रतिशत ग्रामीण प्रभावित हो रहे है। नक्शा छोटा होने से गाँव में चकरोड़, चकनाली आदि को लेकर नित्य विवाद हो रहा है जो कभी भी  भयावह  रूप ले सकता है।ेइस मौके पर गेलवार गांव के कतवारू, झीनल , लखडू पंकज, मनोज, बब्लू, अंगद यादव, छोटे लाल, राजेन्द्र , साकेत, रामचेत, फूलमती देवी विन्दू, विमला, शीला, दुर्गावती, बल्लई, गोलई, प्रकेश, जगरनाथ, हरेन्द्र, कल्पूराम, महातम विश्वकर्मा आदि अनेक स्त्री पुरूष ग्रामीण उपस्थित रहे।

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment