मेहनाजपुर (आजमगढ़) : स्थानीय थाना क्षेत्र के जमीन सकत ग्रामसभा अंतर्गत नेहुला गांव में रविवार की सुबह करीब नौ बजे क्रिकेट खेल के दौरान हुए विवाद में एक युवक द्वारा की गई फायरिंग में दो किशोरवय खिलाड़ी गोली लगने से घायल हो गए। दोनों को वाराणसी स्थित निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। नेहुला गांव के किशोरवय खिलाड़ी गांव स्थित मैदान में सुबह करीब नौ बजे क्रिकेट मैच खेल रहे थे। इसी दौरान गांव का एक युवक वहां पहुंचा और मैदान में लगे स्टैम्प को उखाड़ कर चल दिया। खिलाड़ियों ने उससे स्टम्प मांगा लेकिन उसने नहीं दिया तो खिलाड़ी दूसरी व्यवस्था कर खेलने लगे। यह बात उस युवक को नागवार लगी और उसने फिर स्टम्प उखाड़ना चाहा तो क्रिकेट खेल रहे लड़कों ने इसका विरोध किया। दोनों पक्षों के बीच हो रहे विवाद के दौरान अचानक उस युवक ने अपने पास रखे तमंचे को निकाला और खिलाड़ियों पर फायर झोंक दिया। इस दौरान गोली लगने से एक ही परिवार के अमित (17) पुत्र हरिगोविन्द सिंह व अंकित (17) पुत्र जयगोविन्द सिंह घायल हो गए। गोली अंकित के सीने में व अमित के पेट में लगी। घटना के बाद हमलावर युवक मौके से फरार हो गया। घटना की जानकारी होने पर परिजन मौके पर पहुंचे और घायल दोनों खिलाड़ियों को आनन-फानन उपचार हेतु वाराणसी ले जाया गया। देर शाम तक इस मामले में मुकामी थाने में कोई तहरीर नहीं दी गई थी। घायल किशोरों का उपचार वाराणसी में चल रहा है।
Blogger Comment
Facebook Comment