.

आंधी ने मचाई तबाही,दर्जनों घर ध्वस्त,सैकडो पेड़ गिरे


आजमगढ़ : जीयनपुर कोतवाली क्षेत्र के लाटघाट व सरायमीर थाना क्षेत्र में रविवार को दिन में आए चक्रवात ने तबाही मचा दिया। इससे एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। दोनों क्षेत्रों में सैकड़ों पेड़ व दर्जनों बिजली के खंभे धाराशायी हो गई। इसकी वजह से लोगों को आवागमन में दिक्कत जहां हुई वही गर्मी में बिजली भी गुल रही। इसके अलावा शहर सहित ग्रामीण क्षेत्रों में रिमझिम बारिश होती रही और आसमान में काले बादल छाए रहे। मौसम पूरी तरह से सुहावना हो गया है। सगड़ी तहसील क्षेत्र के लाटघाट क्षेत्र में रविवार दोपहर बाद आए चक्रवात की वजह से सैकड़ों पेड़, टीनशेड व मड़ई जहां ढह गई वहीं विद्युत खंभे भी उखड़ गए। कई जगह पेडो़ं के रास्ते पर गिरने से घंटों आवागमन बाधित रहा। बैरीडीह में 47 वर्षीय सुबाष गौड़ घायल हो गया। उसका स्थानीय स्तर पर उपचार कराया गया। बिजली के तार खंभे गिरने से सैकडो़ं गांव की बिजली व्यवस्था ध्वस्त हो गई। मनिकाडीह मे कवल भान पटेल का पक्का मकान गिर गया। अतरकच्छा गांव मे जमील का पक्का मकान ध्वस्त हो गया। इससे सारा सामान नष्ट हो गया। लाटघाट के कैथौली व महुला फीडर पर तार खंभा गिरने सैकड़ों गांव की बिजली व्यवस्था ध्वस्त हो गई। रौनापार से लाटघाट मार्ग पर चार जगह पेडो़ के गिरने से घंटों आवागमन बाधित रहा। सगडी क्षेत्र में चांदपट्टी, रौनापार, खोजौली , बेलकुंडा, बघावर, रोहुवार बैदौली, घाघरा, सतना, सुरैना सहित सैकड़ों गांवों में क्षति हुई है। सरायमीर क्षेत्र में आए चक्रवात की वजह से जमकर तबाही हुई। कई जगहों पर जहां पेड़ जमींदोज हो गए वहीं एक पेड़ ट्रैक्टर पर गिर पड़ा। इससे बड़ा हादसा होते-होते बच गया। इसके अलावा कई जगह बिजली के खंभे भी गिर गए। इसकी वजह से कई गांवों की आपूर्ति बाधित रही।

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment