.

जिलाधिकारी ने की विकास कार्यो की समीक्षा बैठक

आज़मगढ़ 10 जून 2016-- जिलाधिकारी सुहास एलवाई की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट के सभाकक्ष में विकास कार्यो की समीक्षा बैठक सम्पन्न हुईं इस अवसर पर सोलर फोटो ओल्डटाइल पम्पों की स्थापना की, मार्केटिंग हब, कुक्कुट विकास निधि, कामधेनु, मिनीकामधेनु, आजमगढ़ से मऊ फोर लेन की समीक्षा, हाफिजपुर बाईपास से जीयनपुर होते हुए दोहरीघाट सड़क का निर्माण, कोर रोड नेटवर्क का सुदृणिकरण, राजीवगांधी विद्युतीकरण योजना, माध्यमिक शिक्षा अभियान के अन्तर्गत राजकीय कालेज कनैला, रैसिंगपुर के निर्माण कार्य, सर्व शिक्षा अभियान, राष्ट्रीय ग्रामीण स्वस्थ्य मिशन, सामुदायिक स्वा0 केन्द्र का निर्माण, 100 शैय्या वाला अतरौलिया, कोयलसा मैटर्रनिटी का निर्माण, पोस्टमार्टम हाउस की स्थिति, समाजवादी पेंशन, सार्वजनिक वितरण प्रणाली की समीक्षा, सम्पर्क मार्ग विद्युतीकरण, आंगनवाड़ी केन्द्रों का निर्माण, पाइप पेय जल योजना, लोहिया आवास, आश्रय योजना, आधार कार्ड का नामांकन, प्रत्येक विकास खण्ड में मनरेगा के अन्तर्गत कराये गये कार्यो आदि की समीक्षा की गयी। माध्यमिक शिक्षा अभियान के अन्तर्गत राजकीय कालेज कनैला, रैसिंगपुर में कार्यदायी संस्था पैकफेड द्वारा सन्तोषजनक कार्य नही किया गया है। दरवाजें ठीक से नही लगाये गये है। छत से रिस रहा है, टायलेट नही बना है, फर्स टूटी है। विद्युत कनेक्शन नही है, पानी की टंकी और टोटी नही है, ब्लैकबोर्ड नही है। दिवाल सीलनयुक्त है। छत फट गया है। जिला विद्यालय निरीक्षक द्वारा बताया गया। इस पर जिलाधिकारी ने कार्यदायी संस्था पैकफेड के प्रोजेक्ट मैनेजर पर नाराजगी व्यक्त करते हुए यदि एक माह के अन्दर ठीक नही करायेगें तो एफआईआर दर्ज करायी जायेगी। सार्वजनिक वितरण प्रणाली की समीक्षा में जिला पूर्ति अधिकारी द्वारा अवगत कराया गया कि 72 प्रतिशत पापुलेसन को आच्छादित कर दिया गया है। जिलाधिकारी ने समस्त खण्ड विकास अधिकारी को निर्देशित करते हुए कहा कि राष्ट्रीय खाद्य मिशन योजना के अन्तर्गत सूची से पात्र लोग छूट गये है और अपात्र जुड़ गये है। मौका, मोआयना करने के लिए अपने अधिनस्थों को लगा दें। कोई भी पात्र लाभार्थी इस योजना से वंचित न होने पायें। अपात्रों को हरहाल में सूची से नाम हटाया जाय। गरीबों का नाम यदि पात्र सूची में डाल दिया जायेगा तो वह बहुत ही दुआयें देगें। उन्होने कहा कि यह बहुत ही पुनित का कार्य है। इसी तरीकें का कार्य पेंशन योजना में भी करना है। राजीव गांधी विद्युतीकरण की समीक्षा में अधि0 अभियन्ताा विद्युत को निर्देशित करते हुए कहा कि ठेकेदार विद्युत पोल नही लगा और कनेक्शन भी नही दे रहे है। तथा वे मनमानी कर रहे है। उनके उपर अंकुश लागाया जाय। उन्होने कहा कि सत्यापन के उपरान्त ही भुगतान की कार्यवाही करना सुनिश्चित करें। कुक्कुट विकास निधि की समीक्षा में जिलाधिकारी ने कहा कि शासन की मंशा है लोन दिलाकर कुक्कुट और दुग्ध को बढ़ावा दिलाना है। उन्होने ने मुख्य पशु चिकित्साधिकारी को निर्देशित करते हुए कहा कि कुक्कुट विकास निधि, कामधेनु, मिनी कामधेनु में लक्ष्य के अनुसार लाभार्थियों का चयन करायें। आजमगढ़-मऊ फोर लेन की समीक्षा में उन्होने अधि0 अभियन्ता पीडब्लूडी मिथिलेश को निर्देशित करते हुए कहा कि पहले शहर से ही शुरूआत करावंे। जहां जरूरत हो वहां पेड़ों की भी कटिंग कराना सुनिश्चित करें। इस अवसर पर जिला विकास अधिकारी अधिकारी रंजीत सिंह, परियोजना निदेशक एसके पाण्डेय, अधि0 अभियन्ता पीडब्लूडी संजय कुमार गोरे, अमिनेष कुमार, मिथिलेश कुमार, अधि0 अभियन्ता विद्युत एएच खान, जिला विद्यालय निरीक्षक चन्द्रजीत सिंह यादव, बेसिक शिक्षा अधिकारी राकेश कुमार, अधि0 अभियन्ता जल निगम एसके सिंह यादव, जिला समाज कल्याण अधिकारी राजीव रत्न सिंह, जिला पूर्ति अधिकारी जीएस शुक्ला तथा समस्त जिला स्तरीय अधिकारियों के अलावा समस्त खण्ड विकास अधिकारी, कार्यदायी संस्थाओं के प्रोजेक्ट मैनेजर उपथित थें।

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment