लाटघाट/आजमगढ। रौनापार थाना क्षेत्र के पोखरा गांव के पास गुरूवार की रात को रौनापार पुलिस वाहन चेकिंग कर रही थी। वाहन चेकिंग करने के बाद थानाध्यक्ष को फोन आया कि पास के ही एक गांव में जेसीबी मशीन से खुदाई हो रही है। थानाध्यक्ष मौके पर जाने के लिए निकले तभी थानाध्यक्ष की नजर एक बाइक सवार पर पड़ी। बाइक पर देखा की बोरे में संदिग्ध वस्तु रखी हुई थी । थानाध्यक्ष ने बाइक सवार को रोका और बोरे की जांच करने लगे तब उनको बोरे से कच्ची शराब बरामद हुई। पुलिस ने दोनो युवको को पुछताछ करने के लिए थाने ले गई। थानाध्यक्ष परमानंद द्विवेदी ने बताया कि पकडे़ गये तस्करों में प्रमोद पुत्र मंता पटेल व बृजेश रौनापार थाना क्षेत्र के महुला निवासी है। थानाध्यक्ष ने बताया कि मौके पर दोनो के पास से 35 लीटर कच्ची शराब बरामद हुई है। थानाध्यक्ष ने बताया कि पकड़े गये लोग बाइक से कच्ची शराब का सेल्स करते थे। काफी दिनों से पुलिस इनकी तलाश कर रही थी। कच्ची शराब को इस तरह से ले जाते थे कि किसी को कुछ पता नही चलता था। शराब को ब्लेडर मे भर बोरे मे रख कर बाइक से घुम-घुम कर बेचने का कार्य करते थे। थानाध्यक्षने बताया कि दोनो अभियुक्तों को सम्बन्धित धारा मे मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया गया।
आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
Blogger Comment
Facebook Comment