.

डी एम निकले शहर में , अतलस पोखरे का होगा सुंदरीकरण

आज़मगढ़ 11 जून 2016-- जिलाधिकारी सुहास एलवाई सुहास एलवाई द्वारा आज शहर के बस स्टेशन, सिविल लाइन चैराहा, रैदोपुर में सरकारी कालोनी, गौरीशंकर घाट पर निर्माणधाीन हथिया पुल, बदकरा फ्रेन्डस् कालोनी तथा अतलस पोखरे का औचक निरीक्षण किया। इस अवसर पर उन्होने कहा कि शहर में विकास का कार्य हो रहा है लेकिन इसे और गति देने के लिए निरीक्षण करने निकला हॅू। उन्होने बस स्टेशन पर अन्डरग्राउन्ड केबिल बिछाने के लिए गडढ़ा खोदा गया है जिससे बसों के आवागमन में परेशानी हो रही है इस पर परेशानी को दूर करने के लिए अधि0 अभियन्ता हंसराज कुमार कौशल को दो दिन के अन्दर केबिल बिछा कर गडढ़ो को पाटने का निर्देश दिया। तिराहों पर दोनों सड़को के बीच में दुकानदारों द्वारा अतिक्रमण करने पर उप उपजिलाधिकारी सदर को अतिक्रमण हटाने तथा नगरपालिका अध्यक्ष श्रीमती इन्दिरा देवी जायसवाल के प्रतिनिधि अभिषेक जायसवाल को इन्टर लाकिंग कराने के लिए निर्देशित किया। सिविल लाइन चैराहे पर लगे ट्रान्सफार्मर को हटाने के लिए अधि0 अभियन्ता विधुत को निर्देशित किया। रैदोपुर में सरकारी कालोनी के अन्दर सड़कों की स्थिति काफी खराब होने पर दीनू जायसवाल को सड़क बनाने, किनारे पट्टी बनाने तथा नाली बनाने के लिए निर्देशित किया। अधि0 अभियन्ता पीडब्लूडी को निर्देशित किया कि कालोनी के कमरों की रंगाई, पोताई तथा मरम्म्त कराना सुनिश्चित करंे। हथिया पुल के अवलोकन के बाद जिलाधिकारी ने इसके अगल-बगल अतिक्रमण करने वालों को हटाने तथा कांशीराम आवास में क्वाटर आबंटित करने के लिए उप जिलाधिकारी सदर को निर्देशित किया। उन्होने कहा कि इसके अगल-बगल की सरकारी जमीन को सुन्दर ढंग से विकसित किया जायेगा। उन्होने बताया कि इसके अगल-बगल इतनी जमीन खाली पड़ी है कि इस क्षेत्र को सुन्दर और आर्कषण ढंग से विकसित किया जायेगा ताकि यहां के लोग सुबह और शाम में घुमने आयें। जिलाधिकारी ने फ्रेन्डस् कालोनी बदरका  मे मिट्टी से बनी सड़क का निरीक्षण किया तथा बारिश का पानी सड़क पर जमा हो जाता है। कालोनी वासियों को काफी परेशानी होती है। इसकी जानकारी प्राप्त होेने पर इसे बनाने का निर्देश नगरपालिका को दिया। इसके उपरान्त जिलाधिकारी द्वारा अतलस पोखरे का निरीक्षण किया गया, निरीक्षण के दौरान उन्होने पोखरे के सम्बन्ध में जानकारी प्राप्त किया। जिलाधिकारी ने उप जिलाधिकारी सदर को निर्देशित किया कि पोखने के अगल-बगल जो भी अवैध रूप से कब्जा किए है उन्हे नोटिस देकर अतिक्रमण हटाने का निर्देश दिया। उन्होने मौके पर ही अभिषेक जायसवाल को निर्देशित किया कि पोखरे को सुन्दर से सुन्दर बनाने में किसी भी प्रकार कोताही/लापरवाही नही होनी चाहिए। इस पोखरें को सुन्दर से सुन्दर बनाया जायेगा तकि यहां के लोग सुबह-शाम बैठ सकें। इस अवसर पर अपर आयुक्त प्रशासन अनिल कुमार मिश्र, उप जिलाधिकारी सदर अमृतलाल बिन्द, उप परियोजना प्रबन्धक सेतु निगम एनके तिवारी उपस्थित थें।  

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment