.

हथकरघा विपणन केन्द्र मुबारकपुर में तैयार 158 दुकानों के आबंटन को बैठक


आज़मगढ़ 11 जून 2016-- जिलाधिकारी सुहास एलवाई की अध्यक्षता में कैम्प कार्यालय पर हथकरघा विपणन केन्द्र मुबारक पुर में बनकर तैयार 158 दुकानों के आबंटन के सम्बन्ध में समीक्षा बैठक सम्पन्न हुई। इस अवसर पर सहायक आयुक्त हथकरघा अनिल कुमार श्रीवास्तव द्वारा अवगत कराया गया है कि हथकरघा विपणन केन्द्र में कुल 158 दुकाने बन कर तैयार है इसके आबंटन के लिए कुल 230 आवेदन पत्र प्राप्त हुए है। उनके द्वारा यह भी बताया गया कि जिस आवेदक को दुकान आबंटित हो जायेगी यदि दो माह तक दुकान नही चलाते है तो आवेदक के नाम आबंटित दुकान निरस्त कर दी जायेगी। जिलाधिकारी ने बताया कि वाराणसी, गोरखपुर, और मऊ जिलो के भी नियमानुसार दुकान आंबटित की जायेगी। जिलाधिकारी द्वारा सहायक आयुक्त हथकरघा से जानकारी प्राप्त किया गया कि बिजली, पानी के साथ दुकान का किराया नियमावली के तहत कयां रहेगा, सहायक आयुक्त द्वारा कोई जानकारी नही दी गयी। इस पर जिलाधिकारी ने कहा कि सहायक आयुक्त हथकरघा का कार्य सन्तोषजक नही है। इस पर चेतावनी जारी करने का निर्देश दिया।
जिलाधिकारी सुहास एलवाई ने सहायक आयुक्त हथकरघा को निर्देशित करते हुए कहा कि आगामी वृहस्पतिवार तक पूरी कार्यवाही के साथ औचित्यपूर्ण प्रस्ताव तैयान कर उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें ताकि विपणन केन्द्र मुबारक पुर में  बने दुकानों का आबंटन लाभार्थियों के मध्य किया जा सकें। इस अवसर पर उप जिलाधिकारी सदर अमृतलाल बिन्द को निर्देशित किया कि सड़क से विपणन केन्द्र के लिए रास्ते के सम्बन्ध में कार्यवाही कराना सुनिश्चित करें। इस अवसर पर अपर आयुक्त प्रशासन अनिल कुमार मिश्र उपस्थित थें।

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment