आजमगढ़। सगड़ी तहसील के ग्राम के निहोर राजेश, सुदामी, माधूरी, अनीता विनोद आदि स्त्री पुरूष ग्रामिणों ने जिलाधिकारी कार्यालय पर गुरूवार को मुआवजा दिलाने हेतु प्रदर्शन किया और जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपा । ग्रामीणों ने बताया कि गाटा सं- 602 की 30-32 कड़ी भूमि का उन्हें आवासीय आवंटन किया गया था जिस पर आवास बनाकर वे रह रहे हैं। ग्रामीणों के अनुसार वाराणसी लुम्बिसन फोर लेन मार्ग सं0 233 के सर्वे के दौरान उनके आवासीय आवंटित भूमि मार्ग में पड़ने के कारण अधिग्रहीत कर ली गयी है। अधिग्रहण की प्रकाशित सूची में न तो उनके नाम दर्शाये गये है नही उन्हे सरकार से अधिग्रहीत उनके आवसीय भूमि का मुआवजा दिलाने की मांग की है ताकि वे कहीं अपना आवास स्थापित कर परिवार के साथ रह सकें।
मुआवजे हेतु ग्रामीणों ने किया प्रदर्शन डीएम को सौंपा ज्ञापन
आजमगढ़। सगड़ी तहसील के ग्राम के निहोर राजेश, सुदामी, माधूरी, अनीता विनोद आदि स्त्री पुरूष ग्रामिणों ने जिलाधिकारी कार्यालय पर गुरूवार को मुआवजा दिलाने हेतु प्रदर्शन किया और जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपा । ग्रामीणों ने बताया कि गाटा सं- 602 की 30-32 कड़ी भूमि का उन्हें आवासीय आवंटन किया गया था जिस पर आवास बनाकर वे रह रहे हैं। ग्रामीणों के अनुसार वाराणसी लुम्बिसन फोर लेन मार्ग सं0 233 के सर्वे के दौरान उनके आवासीय आवंटित भूमि मार्ग में पड़ने के कारण अधिग्रहीत कर ली गयी है। अधिग्रहण की प्रकाशित सूची में न तो उनके नाम दर्शाये गये है नही उन्हे सरकार से अधिग्रहीत उनके आवसीय भूमि का मुआवजा दिलाने की मांग की है ताकि वे कहीं अपना आवास स्थापित कर परिवार के साथ रह सकें।
Blogger Comment
Facebook Comment