.

प्रदेश के विकास हेतु संकल्पित है अखिलेश सरकार - वसीम

जू0इं0 के अधिवेशन में उर्जा राज्यमंत्री के विचार

आजमगढ़। राज्य विद्युत परिषद जूनियर इंजीनियर्स संगठन का पंचम प्रान्तीय वार्षिक अधिवेशन गुरूवार को जिलामुख्यालय के सिधारी स्थित पं0 राहुल सांकृत्यायन प्रेक्षागृह में विधिवत सम्पन्न हुआ। अधिवेशन की शुरूआत उर्जा राज्य मंत्री वसीम अहमद ने दीप प्रज्जवलित कर किया। बतौर मुख्य अतिथि उर्जा राज्य मंत्री वसीम अहमद ने कहा कि सरकार उत्तर प्रदेश के विकास के लिए कृत संकल्पित है। उर्जा क्षेत्र में सरकार विशेष प्रयास कर रही है। प्रदेश के हर कोने में 24 घण्टे बिजली मिले इसके लिए लेकप्रिय युवा मुख्यमंत्री अखिलेश यादव की सरकार सार्थक प्रयास कर रही है। इस लक्ष्य की दिशा मं आने वाली परेशानियों को दूर किया जा रहा है। उन्होनें विद्युत अभियंताओं , इंजीनीयरों व कर्मचारियों के 17 सूत्रीय मांगों पर भी  गम्भीरतापूर्वक  विचार करते हुए आवश्यक कदम उठाने का आश्वासन दिया। अधिवेशन में अभियंताओं  ने अवर अभियन्ताओं का पे ग्रेड 4800 करने की भी  मांग की।
इस मौके पर केन्द्रीय अध्यक्ष आर0के0 त्रिवेदी, महासचिव बरिन्द्र शर्मा, पूर्व अध्यक्ष
एस0वी0सिंह व उपाध्यक्ष जी0पी0 पटेल जय प्रकाश, कप्ताना सिंह, राजेश पाण्डेय सहित मुख्य अ•िायन्ता वितरण आजमगढ़ क्षेत्र व विभिन्न संगठनों के पदाधिकारी सम्मिलित हुए। अधिवेशन में अतिथियों के अतिरिक्त शत्रुघ्न यादव, सुनील कुमार पाल, निखिल शेखर सिंह, फूलचन्द के0एम0 शुक्ला ए0बी0 यादव, मो0 जाहिद सिद्दीकी इमरान, सुधीर कुमार, प्रभुनाथ  पाण्डेय प्रेमी आदि विद्युत इंजीनीयरों ने अपने विचार रखें।
अधिवेशन में सेवा निवृत्त हुए क्षेत्रीय अध्यक्ष इं0 विजय शंकर यादव को सम्मानित भी किया गया। अधिवेशन का समापन विधायक संग्राम यादव ने किया।
Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment