आजमगढ़: जिले में सरकार से मिलने वाली छात्रवृत्ति और शुल्कप्रतिपूर्ति नही मिल पाने से छात्रों का आक्रोश बढ़ता जा रहा है। कहने के लिए यह जिला समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष व जिले के सांसद मुलायम सिंह यादव की धड़कन है। परन्तु इसी जिले में अभी तक छात्र-छात्राओं को छात्रवृत्ति व शुल्कप्रतिपूर्ति के लिए समाज कल्याण विभाग व जिलाधिकारी कार्यालय तक हर रोज चक्कर लगाना पड़ रहा है।
बुधवार को कोलघाट में स्थित एम.ए.एम. गर्ल्स डिग्री कालेज की छात्राएं छात्रवृत्ति और शुल्कप्रतिपूर्ति ने मिलने से आक्रोशित हो उठी और जिलाधिकारी कार्यालय पहुंचकर धरने पर बैठ गयी। इसकी जानकारी होने के बाद जिलाधिकारी सुहास एलवाई ने जिला समाज कल्याण अधिकारी राजीव रतन सिंह को मामले के निस्तारण का आदेश दिया। उन्होंने कहा कि शीघ्र ही रूकी हुई छात्रवृत्ति और शुल्कप्रतिपूर्ति जारी कराने के लिए सम्बन्धित विभाग को भेजा जायेगा।
वही छात्राओं का आरोप है कि जिला समाज कल्याण विभाग द्वारा बार-बार कहा जाता है कि उनकी छात्रवृत्ति उनके द्वारा खोले गये सम्बन्धित बैंक के खातों में जा चुकी है जो एनआईसी द्वारा सम्बन्धित विभाग की वेबसाइट पर भी प्रदर्शित हो रही है। छात्रा शालिनी चौबे का यह भी कहना है कि अभी तक उनके खातों में छात्रवृत्तिकी रकम नही आयी है। अगर उनकी छात्रवृत्ति नही भेजी गयी तो वह आज तो धरना कर रही है आगे वह जिलाधिकारी कार्यालय पर अनशन करेंगी।
Blogger Comment
Facebook Comment