.

पुलिस को मिली बड़ी कामयाबी 4 पशु तस्करों सहित 21 पशु बरामद ।


लाटघाट । आजमगढ़ : सगड़ी तहसील के जीयनपुर कोतवाली क्षेत्र के बाबा ढाबा के पास बुधवार को 10:30 बजे एक ट्रक पर 21 पशु वध के लिए बिहार ले जा रहे थे। बुधवार को सुबह 10:30 बजे मुखबिर की सूचना पर पुलिस को एक बड़ी कामयाबी हाथ लगी जब एक ट्रक पर वध के लिए ले जा रहे पशुओं को पुलिस ने पकड़ कर गोवध अधिनियम पशु क्रूरता की धारा में कार्रवाई की। 04 पशु तस्कर भी पुलिस के शिकंजे में आ गए।
तशक्ररो में बब्बन उर्फ राम अजोर पुत्र विश्राम निवासी भादा, थाना पीपरपुर, जिला सुल्तानपुर  दूसरा सरवर पुत्र वसीर , हाथीगांव, थाना हाथी गांव ,जिला फतेहपुर, तीसरा बड़े लाल पुत्र श्यामलाल ग्राम बाबा क पुरवा,थाना रवाना जिला फतेहपुर। चौथा शकीर पुत्र अब्बास ग्राम दिलावरगढ, थाना रतनगौस, जिला रायबरेली को गिरफ्तार हुए हैं जबकि एक अन्य व् सहुब पुत्र फरियाद ग्राम पतेहक्ला थाना खुटहन जिला जौनपुर फरार हो गया । पुलिस ने साथ ही 21 पशुओं और ट्रक को बरामद किया । कोतवाली प्रभारी अजीत कुमार सिंह ने बताया हरदोई से एक ट्रक पर लादकर  हाजीपुर बिहार पशु वध के लिए ले जा रहे थे। जिसमें से चार लोग पकड़े गए हैं  और फरार हुआ है।  बड़ी कामयाबी पाने वाली पुलिस टीम में  कोतवाली प्रभारी अजीत कुमार सिंह, एस एस आई वीरेन्द्र प्रताप सिंह, इन्र्दजीत,दीवान सिंह यादव, काली, खुर्शीद, शिवरसी आदि लोग मौजूद थे।
Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment