आजमगढ़। अपने पुत्र की मौत का सदमा एक माँ बर्दाश्त नही कर पायी और पुत्र की मौत के चार घंटे के बाद सदमे से उसकी भी मौत हो गयी। एक ही दिन एक ही परिवार में हुई दो मौत से परिवार के लोग सदमे में है।
मिली जानकारी के अनुसार मेहनगर थाना क्षेत्र के किशुनदासपुर गांव निवासी राजीव रंजन (35) पुत्र परमहंस तिवारी आजमगढ़ रेलवे स्टेशन में टिकट निरीक्षक था और वर्ष 2009 में इसकी तैनाती हुई थी। शुक्रवार को स्टेशन स्थित आवास में उसकी हार्ट अटैक से मौत हो गयी उसकी मौत की सूचना मिलने के बाद परिवार में कोहराम मच गया। अभी राजीव रंजन की मौत को लेकर लोग सदमे में थे ही की चार घंटे के बाद उनकी माँ दुर्गा (70) अपने पुत्र की मौत का सदमा बर्दास्त नही कर पायी और उनकी भी मौत हो गयी। एक ही परिवार में हुई दो मौत के बाद परिवार सदमे में है।
आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
Blogger Comment
Facebook Comment