
आजमगढ़। जिले के मुबारकपुर थाना क्षेत्र में डाल व सिन्दूरा न लाने से नाराज दूल्हन ने ससुराल जाने से इंकार कर दिया। लम्बी पंचायत के बाद भी मामला नही सुलझा। इसके बाद वर पक्ष के लोग ग्रामीणों का उग्र तेवर देखकर वहां से खिसक लिए। आजमगढ़ जिले मुबारकपुर थाना क्षेत्र के पाही गांव में जीउत राम की पुत्री सरिता की शादी थी और मंगलवार की रात देवकली तारन गांव से बारात आयी थी। शादी की रसम के दौरान वर पक्ष के द्वारा डाल व सिन्दोरा नही लाया गया। इसी बात को लेकर कन्या और वर पक्ष में कहा सुनी होने लगी। लोगों के हस्तक्षेप के बाद किसी तरह से सिन्दूरदान की रस्म पूरी की गयी। अपने घर में मामूली सामानों को लेकर हो रहे बवाल से आजीज आकर आखिरकार दूल्हन के सब्र का बांध टूट गया और उसने भोर में विदाई का समय आया तो ससुराल जाने से इंकारकर दिया। दूल्हन के इंकार करते ही वर व वधु पक्ष के लोग आवाक रह गये और फिर एक दूसरे पर आरोप लगातेहुए आपस में भिड़ गये। मामला पंचायत में पहुंचा , दोपहर तक पुलिस की मौजूदगी में लम्बी चली पंचायत के बाद भी मामले का कोई हल नही निकला। बल्कि ग्रामीणों का तेवर और उग्र हो गया। ग्रामीणों का उग्र तेवर देख दूल्हा व बाराती सहित वर पक्ष के लोग मौके से खिसक लिए।
आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
Blogger Comment
Facebook Comment