.

.

.

.
.

हिस्ट्रीशीटर को छुड़ाने के लिए भीड़ ने किया थाने पर हमला, 06 पुलिसकर्मी घायल



आजमगढ़। जिले के बरदह थाने में उपद्रवियों ने एक हिस्ट्रीशीटर की गिरफ्तारी के बाद जमकर थाने में बवालकाटा और इस दौरान हिस्ट्रीशीटर को छुड़ाने के लिए सैकड़ों महिलाएं और पुरुष थाने में घुस गए और जमक रहंगामा मचाया और तोड़फोड़ की। पूरे घटनाक्रम में जहां 1 दरोगा सहित लगभग आधा दर्जन से भी ज्यादा पुलिसकर्मी घायल हो गए । पुलिस ने पूरे मामले में अब तक २०  से अधिक लोगो को हिरासत में ले लिया है। पुलिस अन्य लोगो को चिन्हित कर गिरफ़्तारी का प्रयास कर रही है।
आजमगढ़ जिले के बरदह थाना क्षेत्र के नर्वे गांव के रहने वाले हिस्ट्रीशीटर संतोष भारती गम्भीरपुर थाने में एकलूट के मामले में वंक्षित था और उसे गम्भीरपुर थाने की पुलिस और स्वात टीम ने उसे गिरफ्तार किया और किसीथाने पर लेकर चली गयी। गिरफ्तारी की जानकारी मिलने के बाद हिस्ट्रीशीटर की छुड़ाने के लिए आज गांव की सैकड़ों महिलाएं, पुरुष और उसके परिजन ने थाने पर हमला बोल दिया और जमकर तोड़फोड़ की। इस दौरान एक दरोगा सहित लगभग आधा दर्जन से भी अधिक पुलिसकर्मी घायल हो गए ग्रामीणों का आक्रोश केवल इतने पर ही नहीं शांत हुआ उन्होंने थाने में रखे सामानों को भी तहस-नहस कर मालखाने को लूटने की कोशिश की। ग्रामीणों ने आजमगढ़ जौनपुर मार्ग पर जाम लगा दिया जिसके कारण मार्ग अवरुद्ध होने से लंबे वाहनों की कतारे लग गई ग्रामीणों का आक्रोश केवल इतने पर ही नहीं शांत हुआ बल्कि उन्होंने सड़कों पर भी जमकर हो हल्ला मचाया। पुलिस कर्मियों की तत्परता के चलते कोई बड़ा हादसा होने से बच गया और आनन फानन में लगभग 10 थानों की पुलिस सहित पीएसी के जवान भी मौके पर पहुंच गए और स्थिति को नियंत्रण में किया। पुलिस ने इस मामले मेंइस मामले में महिला व पुरूष सहित 60 से अधिक लोगो को हिरासत में लिया गया। घटना की जानकारी मिलने के बाद मौके पर पहुंचे पुलिस अधीक्षक अजय कुमार साहनी ने बताया कि हिस्ट्ररशीटर को छुड़ाने पहुंचे परिजनों और ग्रामीणों ने थाने पर पथराव व तोड़फोड़ किया। इस हमले में जहां कुछ पुलिसकर्मियों को चोटे आयी है वहीकुछ गाड़ियों में भी इन लोगों द्वारा तोड़ी गयी है। इस मामले में पुलिस ने कार्रवाई करते हुए लगभग दो दर्जन लोगों को गिरफ्तार किया गया है और इनके खिलाफ कठोर कार्रवाई की जा रही है। 
Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment