
आजमगढ़। भारत रक्षा दल के जिलाध्यक्ष उमेश सिंह गुड्डू के नेतृत्व में कार्यकर्त्ताओं सहित दर्जनों दलित बस्ती के लोगों ने बुधवार को जिला पंचायत अध्यक्ष से मुलाकात की और जाफरपुर एफ0 सी0 आई0 गोदाम से विद्युत स्टेशन होते हुए दलित बस्ती तिराहे तक की जर्जर सड़क की मरम्मत दलित ग्रामीणों ने बताया कि कई वर्षों से उपेक्षा की शिकार यह सड़क गड़ढों में तब्दील हो गयी है। इस सड़क के लोगों को अपनी जान जोखिम में डालकर आना जाना पड़ता है। ग्रामीणों ने बताया कि इस मार्ग को दुरूस्त कराने हेतु कई बार प्रार्थना पत्र दिया गया परन्तु कोई कार्यवाही नहीं हुई। भारत रक्षा दल के अध्यक्ष उमेश सिंह गुड्डू ने उम्मीद जाहिर थी कि जिला पंचायत इस सड़क को दुरूस्त कराने का कार्य शीघ्र शुरू करायेगी। उन्होंने चेतावनी दी कि इस सड़क की मरम्मत का कार्य नहीं किया जाता है तो भारत रक्षा दल चुप नहीं बैठेगा। इस मौके पर रणजीत सिंह, धर्मवीर शर्मा, मो0 अफजल, अच्छेलाल, निशीष, राजकिशोर, दीपक, गोपाल प्रसाद, आर0 पी0 श्रीवास्तव, आदि दर्जनों ग्रामीण मौजूद रहे।
आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
Blogger Comment
Facebook Comment