आजमगढ़। कन्धरापुर थाना क्षेत्र की ग्राम सभा गयासपुर की प्रधान रेखा देवी के पति को चुनावी रंजिश के चलते पराजित प्रत्याशी इन्द्रावती के ससुर द्वारा मारपीट के एक मुकदमें में प्रधानपति जिलाजीत निषाद को फर्जी तरीके से आरोपी बना दिये जाने से परेशान दर्जनों ग्रामीणों के साथ बुधवार को पुलिस कप्तान से सक्षम अधिकारी से निष्पक्ष जाँच कराकर मामले से उसका नाम हटाने की माँग की। पीड़ित प्रधान पति ने बताया कि चुनाव में पराजय के चलते नगीना उससे रंजिश रखते हैं। 27 मई को जब वह पल्हनी ब्लाक पर एक कार्य से गया था उसी दिन गाँव के रामध्यान के पुत्र चन्दन व गुलाब से नगीना के बेटे राजू के बीच मारपीट हो गयी और कन्धरापुर थाने में मुकदमा दर्ज कराया गया जिसमें बेवजह उनका नाम डाल दिया गया। प्रधानपति एवं ग्रामीणों ने पुलिस कप्तान से घटना की वास्तविकता की जाँच कराकर झूठे मुकदमें से उनका नाम हटाने की माँग की। इस मौके पर सोहित निषाद, राजदेव, जनमेजय, अंगद,जगदीश, इन्द्रासन उमेश आदि दर्जनों ग्रामीण मौजूद रहे।
फर्जी मुकदमें की जाँच की प्रधानपति ने की माँग
आजमगढ़। कन्धरापुर थाना क्षेत्र की ग्राम सभा गयासपुर की प्रधान रेखा देवी के पति को चुनावी रंजिश के चलते पराजित प्रत्याशी इन्द्रावती के ससुर द्वारा मारपीट के एक मुकदमें में प्रधानपति जिलाजीत निषाद को फर्जी तरीके से आरोपी बना दिये जाने से परेशान दर्जनों ग्रामीणों के साथ बुधवार को पुलिस कप्तान से सक्षम अधिकारी से निष्पक्ष जाँच कराकर मामले से उसका नाम हटाने की माँग की। पीड़ित प्रधान पति ने बताया कि चुनाव में पराजय के चलते नगीना उससे रंजिश रखते हैं। 27 मई को जब वह पल्हनी ब्लाक पर एक कार्य से गया था उसी दिन गाँव के रामध्यान के पुत्र चन्दन व गुलाब से नगीना के बेटे राजू के बीच मारपीट हो गयी और कन्धरापुर थाने में मुकदमा दर्ज कराया गया जिसमें बेवजह उनका नाम डाल दिया गया। प्रधानपति एवं ग्रामीणों ने पुलिस कप्तान से घटना की वास्तविकता की जाँच कराकर झूठे मुकदमें से उनका नाम हटाने की माँग की। इस मौके पर सोहित निषाद, राजदेव, जनमेजय, अंगद,जगदीश, इन्द्रासन उमेश आदि दर्जनों ग्रामीण मौजूद रहे।
Blogger Comment
Facebook Comment