.

बी0पी0एड0 बेरोजगार 7 जून को मुख्यमंत्री आवास पर करेंगे धरना


आजमगढ़। बी0पी0एड0 बेरोजगार संघ की मण्डलअध्यक्ष रमेश यादव की अध्यक्षता में स्थानीय मेहतापार्क में बुधवार को सम्पन्न बैठक में बेरोजगारों ने प्रदेश सरकार पर उनके साथ धोखा करने का आरोप लगाया और 7 जून को लखनऊ में मुख्यमंत्री आवास पर विशाल धरना प्रदर्शन करने का फैसला लिया।
बैठक में प्रदेश सचिव बृजेश यादव ने कहा कि बी0पी0एड0 डिग्री धारकों के साथ सरकार धोखा कर रही है। हमारी प्राथमिकता है कि उच्च प्राथमिक विद्यालयों में होने वाली भर्ती  प्रदेश स्तर  पर आयोजित होनी चाहिए। बैठक में जिलाध्यक्ष आलोक राय ने जिले से भारी  संख्या में 7 जून को लखनऊ पहुँचने का आग्रह किया। इस अवसर पर उपाध्यक्ष शिवम राय, अभिषेक  सिंह, श्याम सुन्दुर यादव आदि ने विचार रखें।
बैठक का संचालन विकास यादव ने किया बैठक में सैकड़ों बी0पी0एड0 बेरोजगारों शिरकत थी।

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment