आजमगढ़। शहर के बागेश्वर नगर मुहल्ले में स्थिति एक मार्ट व एक प्रतिष्टित शो रूम के ऊपर अवैध निमार्ण को एडीए सचिव ऋतु सुहास ने बुधवार को सीज कर दिया। ऋतु सुहास ने बताया कि नोटिस के बाद भी भवन स्वामी रमाशंकर राय द्वारा निमार्ण कार्य कराया जा रहा था। ज्ञात हो कि रामाशंकर राय के भवन में ग्राउंड फलोर पर एक मार्ट व प्रथम तल पर एक प्रतिष्ठि शो रूम का संचालन किया जाता है। आजमगढ विकास प्राधिकरण से अनुमति लिये बीना द्वितीय तल का निमार्ण करया जा रहा था। इस सम्बन्ध में विभाग के अवर अभियंता द्वारा कारण बताआें नोटिस बीते 6 अप्रैल का जारी की गई थी। साथ ही धारा 28 के तहत निमार्ण कार्य रोकने का भी आदेश दिया गया था। परन्तु निमार्ण कार्य धड़ल्ले से चल रहा था। जिसको गम्भीरता से लेते हुए एडीए सचिव ऋतु सुहास एलवाई ने बुधवार को फोर्स के साथ मौके पर पहुंची निमार्ण कार्य रोकवाने के साथ ही भवन को सील कर दिया साथ कड़ी चेतावनी दी।
अवैध निमार्ण पर चला एडीए का डंडा, भवन सीज
आजमगढ़। शहर के बागेश्वर नगर मुहल्ले में स्थिति एक मार्ट व एक प्रतिष्टित शो रूम के ऊपर अवैध निमार्ण को एडीए सचिव ऋतु सुहास ने बुधवार को सीज कर दिया। ऋतु सुहास ने बताया कि नोटिस के बाद भी भवन स्वामी रमाशंकर राय द्वारा निमार्ण कार्य कराया जा रहा था। ज्ञात हो कि रामाशंकर राय के भवन में ग्राउंड फलोर पर एक मार्ट व प्रथम तल पर एक प्रतिष्ठि शो रूम का संचालन किया जाता है। आजमगढ विकास प्राधिकरण से अनुमति लिये बीना द्वितीय तल का निमार्ण करया जा रहा था। इस सम्बन्ध में विभाग के अवर अभियंता द्वारा कारण बताआें नोटिस बीते 6 अप्रैल का जारी की गई थी। साथ ही धारा 28 के तहत निमार्ण कार्य रोकने का भी आदेश दिया गया था। परन्तु निमार्ण कार्य धड़ल्ले से चल रहा था। जिसको गम्भीरता से लेते हुए एडीए सचिव ऋतु सुहास एलवाई ने बुधवार को फोर्स के साथ मौके पर पहुंची निमार्ण कार्य रोकवाने के साथ ही भवन को सील कर दिया साथ कड़ी चेतावनी दी।
Blogger Comment
Facebook Comment