बोंगरिया (आजमगढ़) : तरवां थाना क्षेत्र अंतर्गत स्थानीय बाजार में बुधवार की शाम उर्वरक खरीदने के बहाने आई स्कूटी सवार महिलाएं दुकान में मौजूद कैश बाक्स लेकर फरार हो गई। बोंगरिया बाजार बिल्डिंग मैटेरियल व उर्वरक का व्यवसाय करने वाला नागेन्द्र सिंह बुधवार की शाम अपने दुकान में बैठा था। दिन में करीब चार बजे स्कूटी सवार युवती व महिला दोनों दुकान के पास रुकीं और दुकानदार से दस किलो उर्वरक देने को कहा। उर्वरक देने के लिए दुकानदार अपनी गद्दी से उतर कर गया और उसके साथ महिला भी उर्वरक रखे गए स्थान पर पहुंची। इसी बीच मौका पाकर दुकान में मौजूद नकाबपोश युवती व्यवसायी की गद्दी पर रखा कैशबाक्स उठाकर स्कूटी की डिग्गी में रख आई। उर्वरक लेने के बाद दोनों स्कूटी पर सवार होकर खरिहानी की ओर भाग निकली। कुछ देर बाद जब व्यवसायी का ध्यान कैशबाक्स की ओर गया तो उसे गायब देख व्यवसायी के होश उड़ गए। व्यवसायी ने स्कूटी सवार महिलाओं का पीछा भी किया लेकिन उनका पता नहीं चल सका। पीड़ित व्यवसायी के अनुसार चोरी गए कैशबाक्स में 16 हजार रुपये मौजूद थे। पीड़ित ने घटना की सूचना पुलिस को दे दी है
Blogger Comment
Facebook Comment