.

पूर्वांचल राज्य के लिए कौमी एकता दल ने डी0एम0 को सौंपा ज्ञापन


आजमगढ़। कौमी एकता दल ने जिलाध्यक्ष अफजल खान के नेतृत्व में बुधवार को पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं के साथ जिलाधिकारी कार्यालय पर जा कर मुख्यमंत्री को सम्बोधित पूर्वांचल राज्य के निर्माण, वाराणसी में हज हाउस की स्थापना उत्तर प्रदेश में पूर्ण शराब बन्दी एवं प्रदेश में बिगड़ती जा रही कानून व्यवस्था को चुस्त - दुरूस्त करने आदि मांगों का ज्ञापन जिलाधिकारी को सौंपा ।
जिलाध्यक्ष ने बताया कि उ0प्र0 एक बड़ा राज्य है इस कारण इसके हिस्से का विकास गति नही पकड़ रही है साथ ही प्रशासनिक अच्छी न होने से इस क्षेत्र की जनता को अपेक्षा का शिकार होना पड़ता है। अपराधों पर नियंत्रण कठिन हो जाता है ऐसे में पूर्वांचल राज्य का गठन नितान्त आवश्यक है इसके लिए पार्टी आन्दोलन तक करेगी।
उन्होनें शराबखारी को सामाजिक बुराई परिवार व व्यक्ति की बदहाली का प्रमुख कारण बताते पूर्व बन्दी की मांग की। इस मौके पर सदरूद्दीन बाबा, कौसर पठान, डा0 अनिल सिंह, सालिम दाउदी, गुलाम अम्बिया, मोहम्मद आरिफ, मुमताज अहमद, रहमुद्दीन, कुतुबुद्दीन, मो0 अजहर, शिव सेवक, सुल्तान रहमानी, हफीजुल्लाह, मो0 अनस गुलाम, हैदर ख्वानी, रोहित विश्वकर्मा, मकसूद अहमद आदि दर्जनों कार्यकर्ता उपस्थित रहे।


Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment