आजमगढ़ : भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह 1 जुलाई को बस्ती में गोरखपुर क्षेत्र के बूथ अध्यक्षों की बैठक में शामिल होने आ रहे है जिसके लिए पूरे गोरखपुर क्षेत्र में तैयारी जोरो शोरो पर चल रही है। इसी क्रम में आजमगढ़ के पल्हनी मण्डल की बैठक मण्डल अध्यक्ष अशोक सिंह की अध्यक्षता में भाजपा कार्यालय आजमगढ़ में आयोजित की गयी जिसमे भाजपा पल्हनी मण्डल के सभी 90 बूथ अध्यक्षों को प्रवेशिका वितरित की गयी। बैठक को संबोधित करते हुए मण्डल प्रभारी डॉ श्याम नारायण सिंह ने कहा की बस्ती में सभी बूथ अध्यक्षों व वरिष्ठ पदाधिकारियो को शामिल होना है वहां पर माननीय राष्ट्रीय अध्यक्ष बूथ अध्यक्षों की समस्याओं को सुनेंगे व उनसे संवाद करेगें। विधानसभा सदर प्रभारी विक्रम सिंह पटेल ने कहा की भाजपा बूथ स्तर पर मजबूत होकर 2017 के चुनाव में उतरेगी तथा इसके लिए सभी बूथ अध्यक्षों को मजबूती से खड़ा होना होगा ,पार्टी इसके लिए सभी बूथ अध्यक्षों का पहचान पत्र भी दे रही है जिससे की उनकी बूथ पर एक अलग पहचान रहे। बैठक में भाजयुमो जिलाध्यक्ष सूरज प्रकाश श्रीवास्तव, सुरेश शर्मा, अशोक गुप्ता, पूर्व मण्डल अध्यक्ष विष्णु दत्त मिश्र , पूर्व मण्डल अध्यक्ष मोती लाल प्रधान, कुशल सिंह गौतम, मयंक श्रीवास्तव, वरुण राय,पतरु राम विश्वकर्मा, ज्ञान शंकर राजभर, गौरव राय, जनार्दन प्रसाद बागी,सौरभ पाण्डेय,रूपेश सिंह ,जयराम व अन्य दर्जनों कार्यकर्ता उपस्थित रहें। वही सगड़ी विधान सभा के सभी ब्लॉकों पर मंडल अध्यक्ष की अगुवाई में सेक्टर प्रमुख व् बूथ अध्यक्ष की मीटिंग की गयी । जीयनपुर , अजमतगढ , हरैया , चाँद पट्टी भी में कार्यक्रम सम्पन्न हुआ ।
Blogger Comment
Facebook Comment