आजमगढ़ : भगवान सदा वही करता है जो भक्तों के हित में होता है लेकिन मनुष्य इसे समझ नहीं पाता वह जो करता है मानव के भलाई के लिए ही करता है उक्त बातें हैं युवा संत सर्वेश जी महाराज ने श्रीराम कथा के दौरान कही ! बाबा भवर नाथ जी मंदिर में चल रही संगीतमयी श्री राम कथा व ज्ञान यज्ञ के चौथे दिन सर्वेश जी महाराज ने नारद मुनी जी द्वारा भगवान विष्णु को दिए गए श्राप की कथा को विस्तारपूर्वक सुनाया और कहा हमें सदा परमपिता परमेश्वर पर विश्वास रखना चाहिए। श्रीराम को पाना है तो शिव जी को भजना पड़ेगा बिना शंकर जी को प्रसन्न किए आप राम जी को पा नहीं सकते , खुद भगवान श्रीराम ने कहा कि अगर मुझे प्राप्त करना है तो पहले शिव जी का आशीर्वाद प्राप्त करना होगा। भजन कलाकारों ने 'शिव शंभू सा निराला कोई और नहीं है' प्रस्तुत कर श्रोताओं को भाव विभोर कर दिया। कथा में आगे उन्होंने कहा की हरी अनंत हरी कथा अनंता भगवान का कोई अंत नहीं है और उनकी कथा का भी सदा हमें भगवान की कथा सुनने में मन को लगाना चाहिए, उसे पाने की लालसा मन में सदा होनी चाहिए। जीवन का चौथा चरण आरंभ हो और केश सफ़ेद होने लगे तो समझ लेना चाहिए कि रंगीन जीवन समाप्त हो चुका है मोह माया का परित्याग कर हरि के भजन - पूजन में लग जाना चाहिए तीर्थ यात्रा, पूजा पाठ आरंभ कर देनी चाहिए !
Blogger Comment
Facebook Comment