.

हैरत में पुलिस : चार साल पहले अपहृत युवती दो बच्चों संग लौटी

आजमगढ़: चार साल पहले अपहृत युवती दो बच्चों संग लौटी तो तमाशबीनों की भीड़ लग गई। युवती के मुताबिक उसने भिवंडी में शादी कर ली है। उधर, उसकी बहन उसे अपने साथ घर ले गई। युवती का एकाएक घर लौट ना चर्चा का विषय बना हुआ है।बात 30 मार्च 2012 की है। मुबारकपुर थाना क्षेत्र के हुसैनाबाद उदयभानपुर गांव निवासी 22 वर्षीय एक युवती संदिग्ध परिस्थितियों में घर से गायब हो गयी थी। गायब होने के दूसरे दिन ही उसके भाई ने गांव की ही एक महिला व उसके पति को नामजद करते हुए तहरीर दी थी। पुलिस ने युवती को बहला-फुसलाकर भगा ले जाने के मामले में दोनों के खिलाफ मामला पंजीकृत किया। विवेचना के दौरान मऊ जनपद के मोहम्मदाबाद थाना क्षेत्र के खैराबाद की एक महिला का भी नाम आया। इस मामले में चार्जसीट भी तैयार की जा चुकी है। यही नहीं तीनों आरोपी महीनों तक जेल में रहे। वर्तमान में जमानत पर रिहा हुए हैं। रविवार की पूर्वान्ह करीब 11 बजे एक युवती दो बच्चों के साथ मुबारकपुर थाने पहुंची और जब उसने अपना नाम बताते हुए पूरी कहानी बयां की तो पुलिस के भी होश उड़ गये। युवती के मुताबिक उसे उक्त लोगों ने ही बहला-फुसलाकर भगाया था लेकिन रास्ते में ही छोड़ दिये थे। वह किसी तरह भटकते हुए महाराष्ट्र प्रांत के भिवंडी चली गयी जहां उसकी मुलाकात नूर मुहम्मद से हुई। उसी से उसने शादी कर ली। 

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment