आज़मगढ़ 27 मई 2016-- केन्द्रीय योग एवं प्राकृतिक चिकित्सा अनुसंधान परिषद आयुष मंत्रालय भारत सरकार द्वारा अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस 21 जून 2016 के कार्यक्रम को सफल बनाने के उद्देश्य से कुॅवर सिंह उद्यान में निःशुल्क योग शिविर विधिवत रूप से संचालित हो रहा है। निःशुल्क योग का प्रशिक्षण में भाग लेने के लिए लोग भारी संख्या में उपस्थित हो रहें है। आदर्श योग शिक्षक देव विजय यादव के द्वारा कार्यक्रम को सफलता पूर्वक सम्पन्न कराया जा रहा है। उन्होने बताया कि यह योग शिविर कुॅवर सिंह उद्यान में प्रातः 5.30 से 7.00 बजे तक 21 मई से 21 जून 2016 विश्व योग दिवस तक लगातार चलता रहेगा। जो 21 जून 2016 को बड़े कार्यक्रम के रूप में विश्व के साथ आजमगढ़ में सम्पन्न किया जायेगा। योग शिक्षक ने बताया कि जहां योग है वहा रोग नही रहेगा। और योगासन के बारे विस्तार से बताया कि किस योगासन करने के क्या-क्या लाभ होगा और कौन-कौन सी बिमारियां योग करने से नही होगी। अतः जनता से अपील है कि आप सभी लोग निःशुल्क योग शिविर में योग करके योग से होने वाले फायदे का भरपूर लाभ उठाये और दूसरों को भी बताये कि योग करने से क्या लाभ है। प्रतिदिन निःशुल्क योग शिविर में अपनी सहभागिता दर्ज करते हुए 21 जून को होन वाले विश्व योग दिवस में अपनी उपस्थित दर्ज करें। इस अवसर पर कल्पनाथ सिंह, जैश्री यादव, दशरथ, प्रेमचन्द्र, श्रृषिकेश शुक्ला, ललित मोहन चैबे, दुर्गा अष्ठाना, धुव्रमिल शास्त्री, स्वामी नाथ जायसवाल, रामधारी राय, शीशकमल, मनोज, दीपक, रवि प्रकाश, मीनू राय, साधना, गीता, आशा, महिमा, स्मृति, चन्द्रकला अदि लोग उपस्थित थें। अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस की तैयारी में निशुल्क योग शिविर हो रहा संचालित
Blogger Comment
Facebook Comment